चंडीगढ़.विधानसभा के एक दिवसीय शीतकालीन सत्र में शुक्रवार को हाथापाई जैसी नौबत आ गई। इस बार नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला पर राज्यमंत्री कृष्ण कुमार बेदी की अभद्र टिप्पणी के बाद ड्रामा व हंगामा हुआ। इनेलो विधायक मंत्री की तरफ हाथापाई के लिए बढ़े। हथीन विधायक केहर सिंह रावत व मंत्री बेदी ने एक-दूसरे को घूसे दिखाते हुए सदन से बाहर देख लेने की धमकी दी। अन्य मंत्रियों और मार्शलों ने स्थिति को संभाला। करीब 15 मिनट तक हंगामा होता रहा।
तीखी टिप्पणियों से बढ़ा विवाद :
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला किसानों के मुद्दे पर बोल रहे थे। इसी बीच, किसी भाजपा विधायक ने कहा कि नगर निगम चुनाव ने इनकी हवा निकाल दी। अभय बोले कि भाजपा के 4 विधायक सीएम के खिलाफ ही प्रेस काॅन्फ्रेंस करते हैं। इसी बीच मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने अभय पर अभद्र टिप्पणी कर दी। जोकि नैना चौटाला के बयान को लेकर थी । इस पर अभय भड़क गए। वे स्पीकर के पास वेल में पहुंच गए। अभय ने मंत्री की टिप्पणी को लेकर स्पीकर से शिकायत की। इसी बीच इनेलो विधायक राज्य मंत्री बेदी की ओर चल दिए। वे उनके करीब पहुंचे ही थे कि मार्शल बीच में आ गए। हथीन के विधायक केहर सिंह रावत और मंत्री बेदी ने एक-दूसरे को देखने की धमकी दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today