मलोट.सीआईडी के अफसर बनकर कार में आए आठ लोग बुर्जा फाटक के पास श्री चंद नगर के घर में तलाशी के बहाने 6 लाख कैश, 12 तोले सोना, जरूरी कागजात और घर में मौजूद 17 साल के लड़के को साथ ले गए। लड़के को रेलवे स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गए।
युवक जश्नदीप की सूचना पर एसपी सब डिवीजन मलोट इकबाल सिंह, डीएसपी भूपिंदर सिंह रंधावा व थाना सिटी इंचार्ज इंस्पेक्टर तेजिंद्र सिंह बराड़ ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। जशनदीप सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी माता रिश्तेदारों के साथ 10 दिनों से हजूर साहिब के दर्शन के लिए गई हुई हैं।
सोमवार देर शाम वह अपनी माता का मोबाइल फोन रिचार्ज कर घर लौटा तो उसके पीछे 8 लोग घर में दाखिल हो गए। सभी ने सफारी सूट पहने हुए थे और गले में आई कार्ड भी लटकाए हुए थे, हिन्दी में बात कर रहे थे। उन्होंने उसे कहा कि वह दिल्ली से आई सीआईडी की टीम है। घर की तलाशी लेनी है। इस दौरान व्यक्ति उसके सामने दोनों कमरों की तलाशी लेने लगे। उनमें से एक ने अलमारी में पड़ी 6 लाख से अधिक नकदी, करीब 11-12 तोले सोना और घर में पड़ी कुछ जरूरी फाइलें-कागजात कब्जे में ले लिए।
लड़के की मां 10 दिन से हजूर साहिब के दर्शन के लिए गई हुई हैं :
जशनदीप ने बताया कि उसके पिता की मौत हो चुकी है। घर में मां के साथ मैं रहता हूं। करीब 10 दिन पहले रिश्तेदारों के साथ मां हजूर साहिब गई हुई है। घर में मैं 10 दिन से अकेला ही रह रहा था।
जशनदीप और उसके पड़ोसियों से बात कर सबूत जुटाने की हो रही कोशिश :
एसपी मलोट इकबाल सिंह ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। आसपास के लोगों और जशनदीप से मिली जानकारी के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
मां का मोबाइल रिचार्ज कराकर लौटा तो मेरे पीछे घर में घुस आए सफारी सूट पहने 8 लोग :
मां के मोबाइल को रिचार्ज कराकर लौटा तो मेरे पीछे ही 8 लोग घर में घुस गए। घर की तलाशी ली। नगदी और गहने समेटने के साथ मुझे भी कार में बिठाकर ले गए। कुछ दूर जाकर मुझे उतार कर फरार हो गए। इसके बाद मैंने अपने रिश्तेदार और माता को फोन कर पूरी बात बताई। फिर पुलिस को घटना की सूचना दी।-जैसा कि जशनदीप ने बताया
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today