फतेहाबाद.जिला परिषद की चेयरपर्सन गीता नांगली के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव बैठक में वोट न करने की एवज में रिश्वत लेने के आरोपी जिला पार्षद सुजीत कुमार समेत 4 आरोपियों को विजिलेंस की टीम अदालत में पेश किया, जहां से 2 दिन के रिमांड पर विजिलेंस के हवाले किया है। विजिलेंस ने आरोपी जिला पार्षद मनदीप कौर गिल काे सोमवार रात करीब डेढ़ मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया था, जहां से उसे जेल भेज दिया था।
जिप चेयरपर्सन गीता नांगली के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बुधवार को 11 बजे बैठक होनी है, जो डीसी जेके आभीर की अध्यक्षता में होगी। कुल 18 पार्षद हैं, जिसमें से 2 पार्षदों मनदीप कौर गिल व सुरजीत रिश्वत मामले में पकड़े जा चुके हैं। अब 18 में से 12 पार्षदों की जरूरत है।
वहीं, विरोधी खेमे का कहना है कि उनके पास 14 पार्षदों का समर्थन है। डीसी ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव बैठक में अभी जो पार्षद हैं, वह वोटिंग में हिस्सा ले सकते हैं। कमला भुक्कर का नाम आ जाने की जानकारी मिली है। यदि विजिलेंस की ओर से कोई रिपोर्ट दी जाती है तो उसके बाद कार्रवाई होगी। रिपोर्ट आने तक कमला भुक्कर वोट कर सकती हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today