पानीपत(सुनील वर्मा) : पानीपत, शहरी विधायक रोहिता रेवड़ी ने आज जीटी रोड सर्विस लेन पर इंटरलोकिंग की टाईलें आदि लगाने, जीटी रोड पर पुल के उपर व नीचे लाईटें हर रोज रात को सुचारू रूप से जलने, जीटी रोड पुल के दोनो तरफ नालों व सीवर लाईन की सही तरह से समय-समय पर सफाई करवाने, जीटी रोड पर रोड किनारे ही दोनो तरफ लगी ग्रीलों पर समय अनुसार पेंट करने आदि विषयों पर एलएनटी के अधिकारियों की अपने सेक्टर 12 स्थित आवास पर बैठक ली। जिसमें विधायक रोहिता रेवड़ी ने अधिकारियों को सख्त लहजे में निर्देश दिए कि अब वे काम में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं करेंगी। विधायक रोहिता रेवड़ी ने कहा कि शहर वासियों को जीटी रोड पर आने वाली समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान होना चाहिए। इस मौके पर अधिकारियों ने जीटी रोड सर्विस लेन के कुछ एरिया को लेकर विधायक रोहिता रेवड़ी से कहा कि ये एरिया एग्रीमेंट के अनुसार एलएनटी के क्षेत्राधिकार से बाहर हैं। जिस पर विधायक रोहिता रेवड़ी ने कहा कि जो भी एरिया एग्रीमेंट के अनुसार उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं हैं तो इस बारे में एक पत्र उपायुक्त के नाम लिखो ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कौन सा एरिया एलएनटी का हैं और कौन सा नगर निगम या पीडब्ल्यूडी का हैं। ताकि उसी हिसाब से उस एरिया में काम करवाएं जा सके। विधायक रोहिता रेवड़ी ने एलएनटी के टोल मैनेजर सुरजीत सिंह व सीनियर इंजीनियर साहिल कुमार से कहा कि जीटी रोड पर पुल के उपर व नीचे की सभी लाईटें रात का जलनी चाहिए। रोड किनारे नालों की सफाई होनी चाहिए। जीटी रोड पर खड़े होने वाले बारिश के पानी को लेकर विधायक ने कहा कि जीटी रोड पर पानी नहीं भरना चाहिए। इसके लिए वे नगर निगम के अधिकारियों से मीटिंग करे ताकि जहंा पर कोई भी दिक्कत हो तो उसका समाधान किया जा सके। ज्ञात हो कि शहरी विधायक रोहिता रेवड़ी ने शहर में लोगों को जीटी रोड पर आने वाल परेशानियों को लेकर एलएनटी के वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखा था ओर उन सभी समस्याओंं को जल्द से जल्द समाधान करने की अपील की थी। उसी संबंध में आज एलएनटी के अधिकारियों ने विधायक रोहिता रेवड़ी से मुलाकात की। इस मौके पर विधायक रोहिता रेवड़ी ने अपने पीए सर्बजीत सिंह को एलएनटी अधिकारियों के साथ भेजा ताकि कौन सा एरिया एलएनटी के अंतर्गत आता हैं और कौन सा नगर निगम में आता हैं, इसकों को लेर एरिया चिन्हित किया जा सके।