चंडीगढ़। अकाली दल व भाजपा पंजाब में नगर निगम चुनाव मिलकर लड़ेंगे। यह फैसला संयुक्त बैठक में किया। इस मुद्दे पर दोनों दलों की कोर कमेटियों में भी चर्चा की गई। जालंधर व अमृतसर में सीटों के बंटवारे को लेकर भाजपा प्रधान सांपला व अकाली दल के महासचिव डॉ. दलजीत सिंह चीमा की तालमेल कमेटी बनाई गई है।
संयुक्त बैठक में लिया फैसला, सांपला व चीमा निपटाएंगे विवाद
इससे पहले भाजपा के प्रदेश प्रधान विजय सांपला ने उत्तर प्रदेश निगम चुनाव में भाजपा की शानदार जीत को लेकर कोर कमेटी की बैठक में बधाई दी और कहा कि इस जीत का लाभ पंजाब निगम चुनाव में भी लिया जा सकता है। इस मुद्दे पर भाजपा कोर कमेटी के सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे। भाजपा कोर कमेटी की बैठक में गठबंधन के रूप में अकाली दल से ज्यादा सीटों को लेने के मुद्दे पर भी सहमति बनी।
भाजपा की बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा
– तय किया गया कि निगम चुनाव को लेकर ज्यादा समय नहीं मिल रहा है, इसलिए यूपी की जीत को लेकर बने माहौल का फायदा लिया जाए।
– जालंधर, अमृतसर व पटियाला निगमों के चुनाव को लेकर भाजपा की तरफ से तैनात किए गए नेताओं से रोजाना रिपोर्ट ली जाए।
– सांपला ने कहा कि उम्मीदवारों के चयन पर विशेष ध्यान रखना होगा। कोशिश होनी चाहिए कि किसी भी सीट पर टिकट बंटवारे को लेकर विवाद न पैदा होने पाए।
सीटों का बंटवारा भी बढ़े हुए वार्डों के आधार पर हो: शिअद
– जालंधर, अमृतसर व पटियाला निगमों के चुनाव को लेकर भाजपा की तरफ से तैनात किए गए नेताओं से रोजाना रिपोर्ट ली जाए।
– सांपला ने कहा कि उम्मीदवारों के चयन पर विशेष ध्यान रखना होगा। कोशिश होनी चाहिए कि किसी भी सीट पर टिकट बंटवारे को लेकर विवाद न पैदा होने पाए।
सीटों का बंटवारा भी बढ़े हुए वार्डों के आधार पर हो: शिअद
अकाली दल की कोर कमेटी की बैठक में भी यही मुद्दा गर्म रहा कि इस बार तीनों शहरों में वार्डों की संख्या बढ़ी है। इसलिए सीटों का बंटवारा भी बढ़े हुए वार्डों के आधार पर ही होना चाहिए। कई नए बने वार्डों में अकाली दल मजबूत स्थिति में है। इसलिए इन वार्डों से अकाली दल अपना उम्मीदवार उतारे। इसके अलावा उम्मीदवारों के टिकटों के वितरण को लेकर ज्यादा देरी न की जाए। अकाली दल की कोशिश है कि उम्मीदवारों के नामों का एलान कांग्रेस की सूची आने के बाद किया जाए।
पुराना फॉर्मूला ही लागू होगा
दोनों दलों की कोर कमेटियों की बैठक के अकाली-भाजपा कोर कमेटी की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में सीटों का बंटवारा ही मुख्य मुद्दा रहा। अकाली दल ने दावा किया है कि वह बढ़े वार्डों के हिसाब से ही सीटों का बंटवारा करेंगे। इस पर पुराना फॉर्मूला ही लागू करेंगे। बाकी वार्डों के बंटवारे को लेकर होने वाले विवादों को भाजपा प्रदेश प्रधान विजय सांपला व डॉ. चीमा निपटाएंगे। इनकी तालमेल कमेटी बनाई गई है। बैठक में सुखबीर बादल, महेश इंद्र सिंह ग्रेवाल, बिक्रम मजीठिया, सांपला, मनोरंजन कालिया, राजिंदर भंडारी व कमल शर्मा सहित अन्य नेता मौजूद थे।
जालंधर में सीटों के बंटवारे पर ज्यादा विवाद
निगम चुनाव में दोनों दलों के बीच जालंधर में सीटों के बंटवारे को लेकर ज्यादा विवाद है। जालंधर में 60 से 80 वार्ड किए गए हैं। नए बने 20 वार्डों में कई वार्ड ऐसे हैं, जहां पर अकाली व भाजपा के मजबूत दावेदार हैं। भाजपा जालंधर में 60 वार्डों पर चुनाव लड़ने पर अड़ी है और अकाली दल 31 वार्डों पर चुनाव लड़ने की बात कह रही है।