डिजिटल मीडिया से कार्यकर्ताओं को जुटा रहे रजनीकांत

0
304

पार्टी शुरू करने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए फिल्म अभिनेता रजनीकांत ने सोमवार को एक एंड्रायड मोबाइल एप्लीकेशन और वेब पेज शुरू किया ताकि लोग उनके प्रशंसक संगठन के सदस्य बन सकें, जिसे बाद में राजनीतिक संगठन में बदला जा सके.

राजनीति में आने की घोषणा करने के एक दिन बाद अभिनेता ने मोबाइल ऐप ‘‘रजनी मंदरम’’ की शुरुआत की जो गूगल प्लेस्टोर में मौजूद है. इसके साथ ही ट्विटर अकाउंट ‘‘@ऑफिसियलएआईआरआरएम’’ और वेब पेज डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट रजनीमंदरम डॉट ओआरजी की भी शुरुआत की. इस पहल का उद्देश्य उनके प्रशंसकों और आम लोगों को ‘अकिला इंदिया रजनीकांत रासिगर मंदरम’ (अखिल भारतीय रजनीकांत प्रशंसक संगठन) का सदस्य बनाना है.

वीडियो के जरिए सभी को दिया धन्‍यवादएक मिनट के वीडियो क्लीप में रजनीकांत ने उन सभी का धन्यवाद किया, जिन्होंने उनके राजनीतिक कॅरियर का स्वागत किया है. उन्होंने अपने प्रशंसकों और आम लोगों से अपील की है कि ‘‘तमिलनाडु में अच्छे राजनीतिक बदलाव की चाहत रखने वाले’’ संगठन का सदस्य बनें.