सरकार की तरफ से जारी कर्ज माफी की सूची में नाम न होने से परेशान संगरूर के किसान ने खुदकशी कर ली, जबकि अमृतसर जिले के झब्बाल हलके के किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
संगरूर के गांव रोड़ेवाला में वीरवार को कर्ज माफी की लिस्ट में नाम न आने से दुखी किसान सिकंदर सिंह (43) ने जहरीली वस्तु निगलकर आत्महत्या कर ली। सरपंच परमजीत कौर के पति जसपाल सिंह ने बताया कि सिकंदर के पास 2 एकड़ जमीन थी व उस पर आढ़ती व बैंक का करीब पांच लाख रुपये का कर्ज था, जिस कारण वह परेशान रहता था। विगत दिनों कर्जा माफी की जारी लिस्ट में नाम न होने से वह परेशान था।
उधर, अमृतसर जिले के झब्बाल हलके में 45 वर्षीय किसान जसवंत सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जसवंत का नाम कर्ज माफी की सूची में शामिल नहीं था, जिससे वह परेशान रहता था। जसवंत सिंह पुत्र दर्शन सिंह पर सहकारी सभा का 35 हजार और आढ़ती का ढाई लाख रुपये का कर्ज था। सरकार की तरफ से जारी की गई किसानों की कर्ज माफी की सहकारी सभा की सूची में जसवंत सिंह का नाम शामिल नहीं था।
जसवंत के बेटे भुपिंदर सिंह ने बताया कि इसी वजह से उसके पिता काफी परेशान थे। बुधवार को उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई। किसान संघर्ष कमेटी पंजाब के अध्यक्ष सतनाम सिंह पन्नू ने कहा कि किसानों के कर्ज माफी का वादा सरकार पूरा नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि जसवंत सिंह का सारा कर्ज बिना शर्त माफ किया जाए।