- ऊना के गुरदेव ठाकुर 12 साल के हैं, 4 साल की उम्र से साइकिलिंग कर रहे हैं; उन्होंने जुलाई में ऊना से बडसर तक की दूरी तय की थी
- गुरुदेव इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स सम्मानित हुए, रोलर स्केटिंग में सीबीएसई के राष्ट्रीय खेलों में पांचवां स्थान हासिल कर चुके हैं
Dainik Bhaskar
Jan 25, 2020, 09:38 AM IST
ऊना. हिमाचल प्रदेश के एक किशोर ने ऊना से बडसर की बीच 2:43 घंटे में 45 किमी की दूरी तय कर अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि हासिल की है। किशोर को इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने यंगेस्ट बाईसिकल राइडर ऑन हिल्स का खिताब दिया है। यह गौरव हासिल करने वाले ऊना के गुरुदेव ठाकुर अभी रोजाना ऊना से रायपुर मैदान तक प्रैक्टिस कर रहे हैं और अब उनका अगला लक्ष्य ऊना से दिल्ली तक साइकिलिंग करना है।
गुरदेव डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल की 8वीं के छात्र हैं। चार साल की उम्र से साइकिलिंग कर रहे हैं। गुरदेव को साइक्लिंग के साथ साथ रोलर स्केटिंग का भी शौक है। रोलर स्केटिंग में सीबीएसई के राष्ट्रीय खेलों में पांचवां स्थान हासिल कर चुके हैं।
जुलाई में रिकॉर्ड के लिए साइकिलिंग की थी
पिता राजकुमार ठाकुर ने बताया, ‘‘मेरे बेटे ने लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए भी अप्लाई किया था, लेकिन लिम्का बुक ने कहा, गुरदेव की उम्र 17 साल से कम है। इसलिए नाम दर्ज नहीं हो सकता। तब बेटे ने वर्ष 2019 में इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड से अप्लाई किया। दिल्ली में सारी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद गुरदेव ने जुलाई में ऊना से बड़सर तक 45 किमी तक साइकिलिंग की थी। जिसमें गुरदेव को सबसे युवा साइकिल राइडर होने का खिताब मिला है। वह भविष्य में गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए अप्लाई करेंगा।’’