दैनिक भास्कर
Jun 06, 2020, 07:47 PM IST
मुंबई.
दिवंगत म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान के परिवार ने सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट जारी किया है। यह स्टेटमेंट उनके भाई साजिद खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें वाजिद की मौत के कारण का खुलासा किया गया है।
इस स्टेटमेंट में परिवार ने लिखा, ‘हमारे प्यारे वाजिद का निधन 47 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के चलते 1 जून को रात साढ़े बारह बजे सुराना सेठिया अस्पताल में हुआ। उनका पिछले साल सफल किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था और वह थ्रोट इन्फेक्शन का इलाज करवा रहे थे।’
डॉक्टर्स को दिया धन्यवाद: इस स्टेटमेंट में आगे कहा गया, ‘हम डॉक्टर प्रिंस सुराना का आभार व्यक्त करना चाहेंगे जिन्होंने इलाज के दौरान परिवार की तरह वाजिद का ध्यान रखा। डॉक्टर प्रशांत केवले, डॉक्टर कीर्ति सबनीस, डॉक्टर निखिल जैन, डॉक्टर रुपेश नायक, डॉक्टर दीपेन देओले, डॉक्टर असीम थाम्बा और पूरे अस्पताल स्टाफ के सहयोग के लिए धन्यवाद।’
स्टेटमेंट में परिवार ने इस बात का जिक्र नहीं किया कि वाजिद की मौत कोरोनावायरस के चलते हुई थी। जबकि खबरें थीं कि वाजिद कोरोना से संक्रमित थे और वेंटिलेटर पर थे। कोरोना के कारण मल्टी ऑर्गन फैल्योर हुआ और उनकी मौत हो गई।
परिवार कर चुका खंडन: वाजिद के चचेरे भाई और संगीतकार अमजद नदीम खान ने वाजिद के इंतकाल के दिन दैनिकभास्कर से बातचीत में कोरोना होने की बात पर कहा था, “भाई का इंतकाल रविवार रात 1:30 बजे हुआ। वे दो-तीन दिन वेंटिलेटर पर रहे। हमें नहीं पता कि उन्हें क्या दिक्कत थी। लेकिन अस्पताल ने जिन्हें जो बोल दिया, वही सही है। अब इस पर क्या कहें। डॉक्टर से कोई डिबेट तो नहीं की जा सकती। अगर वे बोल रहे हैं कि उन्हें कोविड है तो ठीक है, बात खत्म हो गई।
सबसे पहले रणवीर शौरी ने किया था दावा: अभिनेता रणवीर शौरी ने वाजिद को श्रद्धांजलि देते हुए यह दावा किया था कि उनकी मौत कोविड-19 से हुई है। शौरी ने अपनी पोस्ट में लिखा था, “मैं अपने बचपन के दोस्त के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। वाजिद ने कोविड-19 के आगे घुटने टेक दिए। मैं सदमे में हूं। ये बहुत दुखद है।”
ममता शर्मा ने भी की थी पुष्टि: साजिद-वाजिद के साथ ‘दबंग 2’ में ‘फेविकॉल’ जैसे गाने को आवाज दे चुकीं ममता शर्मा ने भी इस बात की पुष्टि की है कि वाजिद कोरोना संक्रमित थे। उन्होंने एक बातचीत में कहा कि वाजिद की मां भी कोरोना पॉजिटिव हैं। इसलिए वे बेटे को अंतिम विदाई देने तक नहीं आ सकीं।