सोनू सूद ओयो होटल्स के सेनिटाइज्ड कैंपेन से जुड़े
चंडीगढ सुनीता शास्त्री।
लुधियाना, :हॉस्पिटैलिटी चैन, ओयो होटल्स एंड होम्स ने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के साथ ‘इंटीग्रेटेड कैंपेन सेनिटाइज्ड बिफोर योर आईज’ कैंपेन लांच किया है। कैंपेन का उद्देश्य ग्राहकों को उनके ठहरने की बुकिंग के दौरान सेनिटाइज्ड प्रदान करना है। यह एक ऑन-रिक्वेस्ट पहल है जिसके माध्यम से ओयो के मेहमान होटल के ऑन-ग्राउंड स्टाफ से अपनी आंखों के ठीक सामने हाई टच स्पॉट या अक्सर टच किए गए जगहों को साफ करने का अनुरोध कर सकते हैं। सैनीटाइज़ेशन प्रक्रिया दो तरीके से उपयोग की जाएगी जिसमें पहली एरोसोल डिसइंफेक्टेंट और दूसरी स्प्रे हैंडी सैनीटाइजऱ शामिल हैं।सोनू सूद कैंपेन के अंतर्गत बनीं टीवी और फीचर आधारित सामाजिक फिल्म में ओयो स्टाफ के चरित्र को चित्रित कर रहे हैं। सोनू मेहमानों से ठीक पहले सभी जगहों को सेनिटाइज्ड करते हैं। होटल के मेहमान कमरे की रोशनी स्विच करने का प्रयास करता है, सोनू सूद तेजी से मास्टर स्विचबोर्ड को स्प्रे करते हैं। इसी तरह, जब मेहमान टीवी पर स्विच करने के लिए पहुंचता है, तो सोनू एक बार फिर टीवी रिमोट कंट्रोल को स्प्रे करते हैं ।कैंपेन पर बात करते हुए मयूर होला, हेड ग्लोबल ब्रांड ओयो होटल्स एंड होम्स ने कहा , सैनिटेशन प्रक्रिया के होने से मेहमानों की चिंता और चिंताओं को काफी हद तक कम किया जा सकेगा, जिससे वे वास्तव में अपने प्रवास का आनंद ले सकेंगे। सोनू सूदने कहा ,मैं इस कैंपेन का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं और उम्मीद है कि सैकड़ों यात्रियों के जीवन पर फर्क पड़ेगा जो ओयो होटल्स हर रोज सुरक्षित और स्वच्छता के अनुभवों का स्वागत करते हैं।
- bollywood
- Chandigarh Tricity
- Citizen Awareness Group
- Citizens Awareness Group
- Haryana
- National
- Punjab
- World
- राष्ट्रीय