अमृतसर। जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बताते हुए कांग्रेस ने शनिवार को हालगेट पर जमकर प्रदर्शन किया। जीएसटी गो बैक के नारे लगा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ट्रैफिक व्यवस्था को तो ध्वस्त किया है। इस दौरान लगे जाम में एंबुलेंस भी फंसी रही। बाद में ट्रैफिक पुलिस ने भारी मशक्कत करके इन दोनों एंबुलेंस को साइड से निकाला।
स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू समेत कांग्रेस विधायकों ने जीएसटी के खिलाफ केंद्र सरकार को घेरा। सुबह ग्यारह बजे ही सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता हाल गेट पर पहुंच चुके थे। तकरीबन बारह बजे नवजोत सिंह सिद्धू अपनी एसयूवी के सन रूफ से बाहर निकले और जीएसटी गो बैक के नारे लगाने लगे। सिद्धू के साथ-साथ कांग्रेस विधायकों ने जीएसटी के खिलाफ कांग्रेस भवन तक रोड मार्च निकाला।
जीएसटी के खिलाफ सिद्धू ने कहा कि यह ऐसा मायाजाल है, इसमें जो भी गया, वह बाहर नहीं आ पाया। आज हालात ऐसे बने हैं कि दुकानदारों का कारोबार ठप है। वे ग्राहकों का इंतजार करते रहते हैं। सिद्धू ने कहा कि जीएसटी ने देश के कारोबार की गति रोक दी है। केंद्र सरकार ने पंजाब का 4 हजार करोड़ रुपया जीएसटी का दबा रखा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार अन्य प्रदेशों का एक लाख करोड़ रुपया जीएसटी के मद का दबा उन रुपयों का सूद खा रही है। यह पालिसी सही नहीं है। जीएसटी पर पहले 6 प्रतिशत टैक्स था। इसे लागू करने पर 18 प्रतिशत कर दिया गया। 8 प्रतिशत वाले टैक्स को 28 तक ले जाया गया। अब गलती में सुधार करते हुए 28 वाले टैक्स को 18 प्रतिशत कर दिया। आज देश का व्यापारी परेशान हैं। उपभोक्ता खुश नहीं। लोगों में सरकार के खिलाफ रोष व्याप्त है। निगम कर्मियों व 140 कमेटियों के वेतन का भुगतान रुका पड़ा है। स्टेट का अपना हक देने में भी देरी की जा रही है।