सामाजिक कार्यो के लिए आचार्य कुल संस्था को मिली वित्तीय सहायता
चण्डीगढ़ : आचार्य कुल संस्था, चण्डीगढ़ को सामाजिक कार्यों और समाचार पत्र प्रकाशित करने के लिए वित्तीय सहायता देते हुए समाजसेवी डॉ सुभाष गोयल ने एक लाख 25 हजार और कवयित्री किरण अहूजा ने पचीस हजार रुपये के चेक संस्था के अध्यक्ष केके शारदा को प्रदान किए हैं। इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम विज, संयोजक डॉ अनीश गर्ग, कवियित्री पालवी राम पाल, नितिन राम पाल भी उपस्थित थे। गोयल ने अशवासन दिया कि वे यह राशि प्रति वर्ष देते रहेेंगे। शारदा ने दोनों का आभार व्यक्त किया और कहा कि संस्था सामाजिक कार्यों में सक्रिय योगदान देती रहेगी।