जोधपुर. सिने अभिनेता सलमान खान पर कोर्ट में झूठ बोलने के आरोप में दायर दो अलग-अलग प्रार्थना पत्रों पर समयाभाव के चलते सीजेएम कोर्ट जोधपुर ग्रामीण में सुनवाई नहीं हो पाई। इन प्रार्थना पत्रों पर अगली सुनवाई 16 जनवरी को होगी।
सीजेएम कोर्ट जोधपुर ग्रामीण में फिल्म अभिनेता सलमान खान के विरुद्ध सीआरपीसी की धारा 340 के तहत पेश दो प्रार्थना पत्र लंबित हैं। इनमें एक प्रार्थना पत्र में सलमान पर कोर्ट को गुमराह कर हाजिरी माफी लेने का आरोप है। सलमान पर आरोप है कि उन्होंने अपने कान में दर्द होने का झूठा बहाना बनाकर हाजिरी माफी ली, जबकि उस दौरान फिल्म बजरंगी भाईजान की शूटिंग कर रहे थे।
इसके अलावा सरकार द्वारा पूर्व में पेश किए गए एक अन्य प्रार्थना पत्र में सलमान पर आरोप लगाया गया, कि सलमान खान ने अपने हथियारों के लाइसेंस खो जाने का फर्जी शपथ पत्र कोर्ट में पेश किया, जबकि हथियारों के लाइसेंस नवीनीकरण के लिए दिए हुए थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today