दोमोरिया पुल के पास करीब 5 दिन पहले जगदेव कुमार उर्फ जिम्मी पर फायरिंग करने वाले गैंगस्टर विजय सिद्धू उर्फ छोटा लल्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसके बाकी साथी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। पूछताछ में पता चला कि आरोपी लल्ला ने अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए ही फायरिंग की थी। जबकि वारदात के बाद भी वह लुधियाना के बाहर आसपास के इलाकों में घूमता रहा। सूत्रों के मुताबिक पुलिस कार्रवाई देख सरेंडर कर दिया। आरोपी से वारदात में इस्तेमाल की गई वरना भी बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके दो दिन रिमांड पर लिया। जबकि उसके साथी साहिल शर्मा उर्फ गोगा, चचेरा भाई मोटा, दो अज्ञात लोगों की तलाश में पुलिस रेड कर रही है।
एडीसीपी गुरप्रीत सिंह सिकंद और एसीपी वरयाम सिंह ने बताया कि गैंगस्टर आरोपी विजय सिद्धू उर्फ छोटा लल्ला ने अन्य साथियों के साथ मिलकर 24 दिसंबर दोपहर को दमोरिया पुल के पास खड़े जगदेव कुमार उर्फ जिम्मी पर फायरिंग कर दी थी।
गैंगस्टर के साथी अब भी पुलिस पकड़ से बाहर बताए जा रहे
वारदात में इस्तेमाल पिस्तौल अभी तक नहीं हुई बरामद
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी लल्ला ने बताया कि उसे पता चला था कि जिम्मी दोमोरिया पुल के पास खड़ा है। इसके चलते वह वहां पहुंचा और अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए फायरिंग कर दी, लेकिन अभी तक वारदात में इस्तेमाल किया पिस्तौल पुलिस बरामद नहीं कर सकी। इसके चलते उससे पूछताछ की जा रही है। एसएचओ अमनदीप सिंह गिल ने बताया कि वारदात करने के बाद लल्ला अपनी कार से उसी समय शहर से बाहर भाग निकला था। वह लुधियाना के बाहर आसपास के इलाकों में घूमता रहा। सूत्रों के अनुसार आरोपी किसी जगह पर किराए पर रहता रहा। लेकिन पुलिस ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है। पुलिस के अनुसार आरोपी किसी काम से लोकल बस अड्डे के पास नाकाबंदी की थी। इसी दौरान लल्ला किसी काम से वहां से जा रहा था, तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एसएचओ के अनुसार आरोपी कहा और किसके पास छिपकर रहा। इसकी अभी जांच की जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today