इंदौर.कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इंदौर में रोड शो किया। उनका रोड शो सोमवार शाम 6.18 बजे बड़ा गणपति से शुरू हुआ। रोड शो शाम 7.36 बजे राजबाड़ा पहुंचा। राहुल ने कहा कि इस प्यार भरे स्वागत के लिए आपका धन्यवाद। मैं इंदौर के व्यापारियों से पूछना चाहता हूं कि क्या नोटबंदी से, गब्बर सिंह टैक्स से फायदा हुआ? (लोगों ने कहा- नहीं..) तो बताइए फायदा किसे हुआ? (लोग… चौकीदार को।) राहुल ने नारा लगवाया- चौकीदार…? लोग बोले… चोर है…। इंदौर दौरे में राहुल नए अंदाज में दिखाई दिए। 56 दुकान पर राहुल ने कहा आई एम वेरी इंप्रेस विथ इंदौर एक्चुअली।
अमित शाह भी यहां आए थे: 56 दुकान के पास अन्ना पान के पास राहुल का वाहन खड़ा हुआ। यहीं पर 6 अक्टूबर को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह यहां के दुकानदारों से मिले थे। राहुल ने गाड़ी आगे बढ़ाने का इशारा किया। वाहन भीड़ में पहुंचा। सबसे पहले कमलनाथ बोले। इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया को माइक दिया। सिंधिया ने जैसे ही कहा- ये वक्त है बदलाव का, लोग उत्साहित हो गए। सिंधिया करीब एक मिनट बोले। उसके बाद राहुल ने संबोधित किया।
कार्यकर्ता राहुल की कार से टकरा गए: उज्जैन के दशहरा मैदान में सोमवार को राहुल गांधी ने संकल्प यात्रा को संबोधित किया। इसके बाद देवास रोड की निजी होटल में उन्होंने भोजन किया। भोजन के बाद जैसे उनका काफिला होटल से बाहर निकला, तो कुछ कार्यकर्ता सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए कार के सामने आ गए। वे हाथ में मोबाइल लेकर सेल्फी के लिए कार के साथ दौड़े। एक बार तो कार से टकराए भी, काफिले के जाने तक सेल्फी लेने की कोशिश करते रहे। एसपीजी ने सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने इन्हें दूर किया।
-
ग्वालियर. मंत्री का दर्जा त्यागकर सरकार के खिलाफ मैदान में उतरे कंप्यूटर बाबा ग्वालियर पहुंच गए हैं। वे मंगलवार 30 अक्टूबर को कोटेश्वर मंदिर के पास निर्मल वाटिका में देशभर के 13 अखाड़ों से आने वाले लगभग 2000 संतों से मन की बात करेंगे। आयोजन स्थल के पास रामरती वाटिका में 1000 से ज्यादा साधु-संत जमा हो चुके थे।
-
बिलासपुर. मरवाही विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने पूर्व मंत्री भंवर सिंह की पुत्री अर्चना पोर्ते को टिकट दी है। इसी सीट से पूर्व विधायक पहलवान सिंह मरावी ने भी भाजपा से टिकट की मांग की थी। सोमवार को जब मरावी फॉर्म खरीदने कलेक्टोरेट पहुंचे तो अर्चना पोर्ते के पति शंकर उन्हें मनाने की मुद्रा में आ गए। इस सीट से पूर्व में समीरा पैकरा ने भाजपा से चुनाव लड़ा था। इस बार भी वे टिकट की दावेदार हैं। खबर है कि समीरा भी फॉर्म भर सकती हैं।
-
डोंगरगांव. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भाजपा कैंडीडेट मधुसूदन यादव के प्रचार में सोमवार शाम को डोंगरगांव पहुंची। कार्यक्रम स्थल के पास ही हैलीपेड बनाया गया था। शाम को जब राजनांदगांव के लिए हेलीकाप्टर नेटेकऑफ किया तो उससे उड़ी धूल से सभास्थल पर मौजूद दर्शक इधर-उधर होने लगे। सभास्थल पूरी तरह से धूल-धुसरित हो गया।