निगम आयुक्त ने अधीनस्थ अधिकारियों को सौंपी शक्तियां
– अतिरिक्त निगम आयुक्त, संयुक्त आयुक्त और उप-निगमायुक्त पावर डेलीगेट की
– स्थापना शाखा, हेल्थ और आईटी के कार्यों की देखरेख अतिरिक्त निगमायुक्त करेंगे
12 दिसंबर, मानेसर।
मानेसर नगर निगम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को प्रशासनिक कार्यों की शक्तियां सौंपी। मंगलवार को जारी कार्यालय आदेश जारी किया।
आयुक्त द्वारा जारी आदेशों में बताया गया कि डिविजन-1 में इंजीनियरिंग ब्रांच से जुड़े सभी कामों को अतिरिक्त निगम आयुक्त सतीश यादव देखेंगे। इसके अलावा स्थापना शाखा, विज्ञापन शाखा, हेल्थ शाखा और आईटी से संबंधित सभी प्रकार के कार्यों को अतिरिक्त निगम आयुक्त देखेंगे। इसके अलावा डिविजन-2 में इंजीनियरिंग शाखा से संबंधित कार्यों की जिम्मेदारी संयुक्त आयुक्त दिनेश कुमार को सौंपी गई है। इसी के साथ रेवेन्यू शाखा, प्रवर्तन शाखा, सफाई शाखा, प्रॉपर्टी टैक्स, योजना शाखा, एनयूएलएम, परचेज शाखा से संबंधित काम भी संयुक्त आयुक्त देखेंगे।
उप-निगम आयुक्त विनोद नेहरा रेवेन्यु शाखा, स्थापना शाखा, प्रोपर्टी टैक्स, हेल्थ, परचेज, एनयूएलएम और आईटी से संबंधित कामों की फाइलों को आगामी कार्यवाही के लिए उच्च अधिकारियों को भेजेंगे। इसी के साथ सफाई कार्यों की माॅनिटरिंग संयुक्त आयुक्त दिनेश कुमार सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा कूड़े की प्रोसेसिंग से संबंधित काम कार्यकारी अभियंता तुषार यादव, रोड़ स्वीपिंग और निगम क्षेत्र में कूड़े के एकत्रिकरण से संबंधित कार्यों की देखरेख उप-निगम आयुक्त करेंगे।