भगवान कौशिक रचित पुस्तक ” *ये कैसा नशा है* का विमोचन शनिवार को टी एस सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी में हुआ
चंडीगढ़ 24 फ़रवरी
विशिष्ट अतिथियों अशोक भंडारी नादिर ,चीफ लाइब्रेरियन डॉक्टर नीजा सिंह , और भाई पूर्व आईजी हरियाणा महेंद्र सिंह अहलावत की उपस्थिति में ये कैसा नशा है पुस्तक का विमोचन ।
हरियाणा के रहने वाले साहित्यिक ऊर्जावान व शुरुआत से लेखन में रुचि रखने वाले भगवान कौशिक ने छोटी उम्र में कविता के लिए अपने जुनून के चलते ,लेखन के विभिन्न रूपों का अध्ययन व रिसर्च की व लेखक के रूप में डिस्कवरी चैनल और नेशनल ज्योग्राफिक चैनल जैसे प्रतिष्ठित संगठनों के साथ काम करने का उन्हें सौभाग्य मिला ।
भगवान का नवीनतम उद्यम “ये कैसा नशा है” है, एक किताब जो आध्यात्मिकता की सर्वव्यापकता दर्शाती है का विमोचन शनिवार को टी एस सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी के सहयोग से हुआ । इस मौके पर अशोक नादिर सहित कई साहित्यिकार मौजूद रहेंगे ।
लेखक भगवान कौशिक ने कहा की 2020 कोरोना के ख़तरनाक तांडव ने ये एहसास कराया कि इंसान चाहे कितने ही बड़े दावे कर ले लेकिन इंसान से ऊपर कोई एक सुप्रीम पावर है जो इस पूरे ब्रह्मांड को चलाती है। चंद्रयान, मंगलयान, यह रॉकेट वो रॉकेट इतना कुछ बनाने वाला इंसान एक मामूली से कोरोना वायरस के सामने बेबस था। यह देख कर प्रेरणा मिली कि उस सर्वव्यापक सर्वशक्तिमान की प्रार्थना में कुछ लिखा जाए।