बालिकाओं के साथ भेदभाव न करें,उनको आत्मनिर्भर बनाये:गोपाल कृष्ण भटनागर
चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री।
गुरुग्राम विश्व बालिका दिवस पर सोसायटी के प्रेसिडेंट श्री गोपाल कृष्ण भटनागर ने बताया कि इस दिन का उद्देश्य बालिकाओं के साथ होने वाले भेद भाव के प्रति जागरूकता लाना, उनकी स्वछता, ओर सुरक्षा की व्यवस्था करना,उचित शिक्षा का प्रबंध करना जिससे वे बड़ी हो कर एक सम्मानित जीवन यापन कर सके और आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने बताया कि सोसायटी पिछले 11 वर्षो से गरीब परिवार के बच्चो को ओपन स्कूल में प ढा कर बड़ी स्कूल में भर्ती करा रही है। आज 351 बालिकाओं को बुलाया गया। उनके हौसले बुलंद थे। सोसायटी की महिला विकाश सेल की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉक्टर कीर्ति बाजपेई, जो एक मनोवैज्ञानिक विशेषज्ञ है ,ने उनसे जब पूछा कि बड़ी होकर वे क्या बनना चाहती है,? तब उन्होंने बताया कि कोई पायलट बनना चाह रही थी, कोई शिक्षक, कोई ,पुलिस , कोई सेना में जाना चाहती है और देश सेवा करना चाहती है।उनका कहना था कि भटनागर सर जी उनके आत्मविश्वास ओर साहस को ओर ज्ञान बढाने के लिए प्रेरित करते है श्री दीपक मदान, नमीत मदान (इंटर्नशिप) अनिल दता , आदि कार्यकरताओ ने सहयोग किया।करोना जैसी महामारी के चलते ,सोसायटी के कार्यकर्ताओं ने बालिकाओं को सोशल डिस्टेंसिंग ओर मास्क पहने रखने का पालन करवाया ।इस अवसर पर श्री गोविन्द राम (समाज सेवक ) ने भी बालिकाओं को प्रोत्साहित किया। सभी बच्चो को 351 मेज़ बस्ता दिया गया। बेन्नेटन कंपनी ने 100 बच्चो को नए वस्त्र दिए। साथ ही साउथ सिटी 2 और शिस्पाल बिहार सोहना रोड के वासियों ने वस्त्र दिए