देश भर में सोमवार को बसंत पंचमी का पर्व उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. यह पर्व ज्ञान की देवी मानी जाने वाली सरस्वती की पूजा का भी दिन है. इस अवसर पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत शीर्ष नेताओं ने सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.
ट्विटर के ज़रिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बसंत पंचमी की बधाई दी. उन्होंने लिखा, “बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के अवसर पर सभी साथी नागरिकों का अभिनन्दन. आशा करता हूं कि शिक्षा के लिए मनाया जाने वाला ये त्यौहार हमारे परिवारों, समाज और देश में शिक्षा और ज्ञान के प्रसार की प्रेरणा दे.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बसंत पंचमी की बधाई दी. ट्विटर पर उन्होंने कहा, “बसंत पंचमी पर अभिनन्दन. मैं प्रार्थना करता हूं कि ये अवसर हमारे समाज में खुशियां और समरसता लेकर आए. मां सरस्वती सदैव हमारे साथ रहे और ज्ञान से मार्गदर्शन करती रहे.”