यमुनानगर | साई सौभाग्य संस्था द्वारा प्रदूषण मुक्त दिवाली थापर हाई स्कूल पेपर मिल में मनाई गई। संस्था के महासचिव निपुण गर्ग ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा स्ट्रीट टू स्कूल के तहत रेस्क्यू किए बच्चे यहां पर पढ़ते हैं। अब तक कुल 70 बच्चे उनकी संस्था के यहां पर शिक्षा ले रहे हैं जिनमें 30 बच्चे स्ट्रीट स्कूल के तहत रेस्क्यू हैं। स्कूल प्रिंसिपल विनोद ने संस्था से अपील की यहां पर दो सौ बच्चे हैं जो कि लेबर क्लास के हैं। साईं सौभाग्य ने इनके साथ स्वास्थ्यवर्धक दिवाली मनाई जिसमें विशेष तौर पर इन बच्चों को जुंबा एक्सरसाइज कराई गई। यह जुंबा नेक्स्ट लेवल फिटनेस क्लब के निर्देशक सर्वजोत सिंह द्वारा कराई गई। गंगा प्लाई बोर्ड के शुभम गोयल ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मौके पर संस्थान के कोऑर्डिनेटर डोली सदस्य ,जतिन खेत्रपाल, एवं स्कूल के अध्यापक रविंदर, प्रवीण मौजूद रहे।
बच्चों को बैग देते मुख्यातिथि व फिटनेस क्लब के सदस्य।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today