पुलिस पब्लिक पार्टनरशिप : बदलनी होगी विचारधारा, जनता व पुलिस के समन्वय से कम होंगे अपराध –
कराफेड के चेयरमैन हितेश पूरी व उमेश घई , नॉमिनेटेड पार्षद चंडीगढ़ नगर निगम रहे मौजूद
चंडीगढ़ जब तक पुलिस और जनता के मध्य समझदारी का सेतु और समुचित समन्वय नहीं होगा, तब तक अपराधों की संख्या कम नहीं हो सकती है। सेक्टर 39 पुलिस स्टेशन में कराफेड व एसएचओ मीट की सीरीज में इंस्पेक्टर इरम रिजवी, एसएचओ पुलिस स्टेशन सेक्टर 39 के साथ कराफेड की इस पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाली सभी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। जिसमें आरडब्ल्यूए प्रितिन्धियों ने अपने आसपास की लॉ एंड आर्डर की समस्याओं को लेकर पहुंचे ।
सेक्टर 39 थाने की एसएचओ इरम रिजवी ने कहा कि एरिया के प्रतिनिधि से समन्वय से ही पुलिस शहर के हर कोने में मददगार हो सकती है , आपके इलाके में यदि कोई अकेला रहता है ,कोई बीमार है तो उनकी जानकारी यदि हमें पहले से दी जाए तो पुलिस जनता की मदद को ततपर रहती है।
कराफेड के चेयरमैन हितेश पुरी ने कहा कि हम सबको अपने पुलिस के समन्वय के साथ चलना चाहिए बल्कि पुलिस की आंखें बन कर अगर हम रेजिडेंट्स रहेंगे तो अपराध को पर नकेल कसने में पुलिस कामयाब रहेगी ।
आज की मीटिंग में कराफेड के पदाधिकारियों में हितेश पुरी रजत मल्होत्रा उमेश घई डॉक्टर अनीश गर्ग व सेक्टर 39 के आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधि मौजूद रहे।