चंडीगढ़, सुनीता शास्त्री।भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार गरीबों, आर्थिक रूप से कमजोर, दलितों, पिछड़ों और किसानों की हितैषी है । किसानों के हितों को मोदी सरकार ने सदा सर्वोपरि माना है । उनकी आय में बढोतरी और उनके आर्थिक शोषण की रोकथाम के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है 7 किसानों को आर्थिक मदद देने हेतु मोदी सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड को भी जारी किया । ये बात भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री, राज्यसभा सांसद, महिला मोर्चा के राष्ट्रीय प्रभारी, पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा भाजपा के प्रभारी दुष्यंत गौतम ने चंडीगढ़ भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही ।उनके साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद, हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी संजय टंडन, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्षा वानती श्रीनिवासन भी उपस्थित थे (गौरतलब है कि दुष्यंत गौतम राष्ट्रीय महामंत्री और प्रभारी बनने के उपरान्त पहली बार चंडीगढ़ आये हुए हैं और उनका दो दिवसीय प्रवास में है । इस दौरान वे दो दिनों में पार्टी के पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों, मोर्चा अध्यक्षों और प्रकोष्ठों के संयोजकों के साथ साथ पार्षदों और कोर कमेटी के सदस्यों के साथ अलग अलग बैठकें करने वाले हैं । इन बैठकों में परिचय के साथ साथ संगठनात्मक समीकरणों और भविष्य के रोडमैप को तय करने का प्रावधान रखा गया है ।यह जानकारी पार्टी के प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर ने प्रदान की । उन्होंने बताया कि दुष्यंत गौतम का चंडीगढ़ आगमन पर पार्टी द्वारा विशाल सम्मान समारोह का भी आज आयोजन किया गया जिसमे उनका भव्य स्वागत किया गया ।उनके स्वागत में पार्टी कार्यालय कमलम को भगवामयी किया गया था । सभी और भाजपा के ध्वजों को लगाया गया था । ढोल बाजे के साथ चंडीगढ़ भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम का पार्टी कार्यकर्ताओं और महिला कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया । उनके साथ महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्षा वानती श्रीनिवासन का भी गर्मजोशी के साथ स्वागत हुआ ।स्वागत समारोह के प्रति बताते हुए प्रदेश महामंत्री रामबीर भट्टी ने बताया कि आज आयोजित हुए समारोह में सर्वप्रथम नगर निगम की मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर राजबाला मलिक, रविकांत शर्मा और जगतार सिंह जग्गा ने मुख्यातिथि प्रभारी दुष्यंत गौतम को चित्र भेंट किया । उसके उपरान्त सभी मोर्चा के अध्यक्षों युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय राणा, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष कृष्ण कुमार, महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री नेहा अरोड़ा, किसान मोर्चा अध्यक्ष दीदार सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा के अमजद खान और पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मेहरा ने मुख्यातिथि का पगडी पहना कर भव्य स्वागत किया ।इस उपरान्त पाँचों जिला अध्यक्ष जितेंद्र मल्होत्रा, रविंद्र पठानिया, राजिंदर शर्मा, मनीष भसीन और नरेश पांचाल ने नए प्रभारी दुष्यंत गौतम को फूलों की माला पहना कर जयघोष के साथ उनका स्वागत किया 7 उधर प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर और रामबीर भट्टी ने लोई के साथ मुख्यातिथि गौतम का स्वागत किया ।वहीँ प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने तलवार भेंट कर प्रभारी दुष्यंत गौतम का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया पार्टी कार्यालय कमलम में हुई पत्रकारवार्ता के दौरान राष्ट्रीय महामंत्री और चंडीगढ़ भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित किये हैं । लाभार्थियों को बिचौलियों और उनके शोषण को कम करनेे के लिए मोदी सरकार ने लाभ की सीधी राशि सीधे तौर पर लाभार्थियों के बैंक खाते में पहुंचा कर बिचौलियों की दूकान को ताला लगाया । किसानों की आय और उनके आर्थिक बोझ को काम करने और उनको यूरिया आसानी से उपलब्ध करवाने हेतु सरक ार ने नीम कोटेड यूरिया को तैयार किया ताकि यूरिया के गौरखधंधे में लगे बिचौलियों से किसान को बचाया जा सके । उन्होंने कहा कि यदि मोदी सरकार किसानों की हितैषी न होती तो उपरोक्त जारी की गयी योजनाएं शुरू ही न करती 7 किसानों के हितों के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार कृतसंकल्प है और हम उनको स्वावलम्बी, सशक्त बनाना चाहते हैं ताकि हमारा अन्नदाता अगर खुशहाल होगा तभी देश तरक्की करेगा 7 उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या का हल आपसी बातचीत से ही संभव हो सकता है 7 गत दिवसों में किसान यूनियन से हुई वार्ता का ही परिणाम है की सकरात्मक पहल पर देश में विभिन्न रेल यात्रा को शुरू किया गया 7 उन्होंने कहा कि देश की 85 फीसदी जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है और ऐसे में कुछ राजनैतिक दल अपनी राजनैतिक रोटियां सेकने के लिए मोदी सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए पारित बिल पर उन्हें गुमराह करने की नापाक कोशिश कर रहे हैं । उन्हें झूठ बोल बोल कर बरगलाया जा रहा है ताकि देश में असंतोष फैले । उन्होंने कहा कि किसानों की कुछ यूनियन चाहती हैं की बातचीत से इस समस्या को हल किया जाना चाहिए । इसके लिए सरकार ने किसानों के नेताओं को बातचीत के लिए आमंत्रित भी किया गया है जो कि एक ठोस कदम है ।अकाली दल के गठबंधन पर उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि अभी तक जब वो गठबंधन में थे तो सभी नीतियों का उन्होंने समर्थन किया । किन्तु इस बिल पर लगता है उनकी कोई राजनैतिक विवशता ही रही है जिस कारण उन्होंने स्वयं गठबंधन तेड़ा । उन्होंने दावा करते हुए कहा कि पंजाब में अगली सरकार भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार सूबे में बनेगी और इतना ही नहीं चंडीगढ़ नगर निगम में भी भारतीय जनता पार्टी सभी वार्डों में अपनी भारी जीत दर्ज करेगी । इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ता दिनरात लगे हुए हैं ।उधर सम्मानित समारोह में अपने अध्यक्षीय भाषण में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने नवनियुक्त चंडीगढ़ भाजपा के प्रभारी दुष्यंत गौतम को अपनी समूची टीम के बारे में विस्तृत रूप से अवगत करवाया और बताया कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता एकजुट हैं और केंद्रीय नेतृत्व द्वारा प्रदान किये गए सभी कार्यक्रमों को जनता के बीच लेकर जाने में सक्षम हैं । कई कार्यक्रम तो बूथ स्तर तक आयोजित होते आये हैं । कोरोना महामारी के दौरान जब विभिन्न राजनैतिक दल अपने अपने घरों में दुबक कर बैठे हुए थे ऐसे में चंडीगढ़ भाजपा के कार्यकर्ताओं ने दिन रात अपने घरों से निकल कर जरूरतमंदों की सेवा की है । ये हमारी पार्टी की संस्कृति ही है कि राजनीती के साथ साथ हम समाज सेवा में भी पीछे नहीं रहते । उन्होंने हाल ही के दिनों में पार्टी के द्वारा आयोजित कार्यक्रमो की भी विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की ।राष्ट्रीय महामंत्री, राज्यसभा सदस्य, चंडीगढ़ पंजाब और उत्तराखंड प्रदेश भाजपा के प्रभारी दुष्यंत गौतम ने सम्मानित समारोह में उपस्थित सभी लोगों का उनके भव्य स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता राजनीती नहीं समाज सेवा करने में जुटे हुए हैं । जब कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान पार्टी की हाई कमान ने देश के भीतर जरूरतमंदों के लिए सहायता की अपील की तभी सभी कार्यकर्ता देशभर में अपने अपने क्षेत्रों में इस मिशन को युद्ध स्तर तक लेकर गए । जरूरतमंदो के लिए मददगार साबित हुए । जहाँ राशन वितरण, भोजन वितरण, दवा वितरण, मास्क, सैनीटाईजर को बांटने में कार्यकर्ताओं ने कोई कोर कसर नहीं छोडी ।उन्होंने अपने जान की परवाह न करते हुए भी जन सेवा की । इसके लिए हमारे सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं । उन्होंने आह्वान किया कि जल्द ही नगर निगम के चुनाव होने वाले हैं ऐसे में सभी कार्यकर्ता जन जन तक पार्टी की विचारधारा और कोरोना के दौरान किये गए कामों को जनता के बीच लेकर जाएँ ।
Mirror 365 - NEWS THAT MATTERSDear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com
Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020