पद्मावती फिल्म पर बोले कैप्टन, इतिहास से छेड़छाड़ कोई नहीं कर सकता सहन

0
380

चंडीगढ़। फिल्म पद्मावती को लेकर चल रही विवाद में अब पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी कूद पड़े हैं। कैप्टन ने कहा कि इतिहास से छेड़छाड़ को कोई भी सहन नहीं कर सकता है। जो लोग इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं उन्हें गलत नहीं कहा जा सकता।
Nobody will accept distortion of history and those who are protesting are rightly doing so: Capt Amarinder Singh,Punjab CM 
बता दें, फिल्म को लेकर हरियाणा में राजनीति गरमाई हुई है। हरियाणा के दो मंत्री फिल्म को लेकर तीखी बयानबाजी कर चुके हैं। गत दिवस सत्ताधारी पार्टी भाजपा के मीडिया कोर्डिनेटर सूरजपाल अमू ने भी फिल्म व इसके कलाकारों पर तीखा हमला किया। अब पंजाब में राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी फिल्म को लेकर टिप्पणी की है। आने वाले दिनों में पंजाब व हरियाणा में इस फिल्म को लेकर विरोध बढ़ने की संभावना है।