चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी ने जालंधर, अमृतसर व पटियाला नगर निगमों के चुनाव पार्टी के निशान पर लड़ने का फैसला किया है। कोर कमेटी की बैठक में पार्टी प्रधान भगवंत मान ने कहा कि लुधियाना को लेकर अभी फैसला नहीं हो सका है। बाकी तीनों निगमों में पार्टी सिंबल पर ही चुनाव लड़ा जाएगा। उम्मीदवारों के नाम का एलान रविवार तक होने की उम्मीद है।
निगमों के साथ 32 नगर कौंसिलों, कमेटियों व पंचायतों के चुनाव में पार्टी ने अभी यह फैसला नहीं किया है। बैठक में विधायकों के साथ नेता प्रतिपक्ष सुखपाल सिंह खैहरा व प्रधान भगवंत मान भी मौजूद थे। उपप्रधान व निगम चुनाव को लेकर गठित कमेटी के प्रधान अमन अरोड़ा ने कोर कमेटी में अपनी रिपोर्ट पेश की। इसके बाद उम्मीदवारों के चयन को लेकर करीब दो घंटे चली बैठक में तय किया गया कि विधानसभा चुनाव की तरह से उम्मीदवारों के चयन में पूरी सावधानी बरती जाएगी।
उन्होंने कहा कि कोशिश होगी कि किसी भी रूप में भ्रष्ट नेता को टिकट न मिलने पाए। बैठक में जालंधर, अमृतसर व पटियाला से पार्टी की तरफ से विधानसभा चुनाव लड़ चुके उम्मीदवारों को भी बुलाया गया था। उनकी भी राय ली गई। हालांकि, सभी हारे उम्मीदवार बैठक में नहीं आए थे। भगवंत मान ने कहा कि उम्मीदवारों के चयन का काम लगभग पूरा हो चुका है। जनहित विरोधी नीतियों को चुनाव का मुद्दा बनाया जाएगा।