चंडीगढ़ रेजिडेंटस एसोसिएशन वेलफेयर फेडरेशन करॉफेड के डेलिगेशन ने चेयरमैन हितेश पुरी , जनरल सेक्रेटरी रजत मल्होत्रा व वाइस प्रेसिडेंट सुरिंदर शर्मा की अगुवाई में नगर निगम के कमिश्नर के के यादव को चंडीगढ़ के वाटर टैरिफ को रोलबैक का मेमोरेंडम दिया । करॉफेड के पदाधिकारियों ने 10 आर डब्ल्यू ऐ के प्रितिनिधियों के साथ कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा।सड़कों की री कारपेटिंग ,पार्कों का रख रखाव , पार्क की लाइट्स की मेंटनेंस व कई अन्य मुद्दों की मांग इस मेमोरंडम में जी गयी है । कमिश्नर केके यादव ने करॉफेड के वफद को बताया कि वाटर टेरिफ के रेट्स कम करने की डिमांड पहले से ही विचाराधीन है व उच्च अधिकारियों द्वारा रिलीफ मिलने की उम्मीद जताई। पार्क मेंटनेंस चार्जेस को निगम कर्मियों की तनख्वाह के साथ ही रिलीज करने की हिमायत की , उन्होंने कहा आर डब्ल्यू ऐ के सौजन्य से कार्यरत माली भी निगम का हिस्सा है इसीलिए जल्द ही पार्क मेंटनेंस के चार्जेस भी 2.48 रुपये से बढ़ने का प्रस्ताव निगम की अगली मीटिंग में रखा जाएगा , इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी सकारात्मक आश्वासन कमिश्नर ने करॉफेड के पदाधिकारियों को दिया ।नगर निगम कमिश्नर को सौंपा मेमोरेंडम करॉफेड
Mirror 365 - NEWS THAT MATTERSDear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com
Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020