नई दिल्ली.दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। सुबह इंडिया गेट समेत राजधानीके ज्यादातरइलाकों में गहरी धुंध छाई। सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 600 से 700 के बीच रिकॉर्ड हुआ, जो इस साल सबसे ज्यादा है। प्रदूषण पर नजर रखने वाली एजेंसियों ने नवंबर के पहले हफ्ते में हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर तक गिरने की आशंका जताई थी। केंद्रीयप्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, एक्यूआई 500 के स्तर पर खतरनाक श्रेणीका माना जाता है।
-
एयर क्वालिटी इंडेक्स मंदिर मार्ग पर 707, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर 676 और जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम पर 681 दर्ज किया गया। इससे पहले शनिवार को प्रदूषण के स्तर में मामलू गिरावट देखी गई थी। तब एक्यूआई 346 (बहुत खराब) दर्ज हुआ था।
#Delhi‘s Mandir Marg at 707, Major Dhyan Chand National Stadium at 676 & Jawaharlal Nehru stadium at 681 under ‘Hazardous’ category in Air Quality Index pic.twitter.com/ZXTCZdFmRt
— ANI (@ANI) November 5, 2018
-
प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए दिल्ली-एनसीआर में कई कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इसके लिए ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (जीआरएपी) लागू किया गया है। इसके तहत 10 नवंबर तक निर्माण कार्यों पर रोक रहेंगी। प्रदूषण की निगरानी के लिए एजेंसियों ने करीब 44 टीमें तैनात की हैं।
-
प्रदूषण के हालात पर सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को सुनवाई करेगा। पिछली सुनवाई में अदालत ने दिल्ली-एनसीआर में 15 साल पुरानी पेट्रोल और 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों पर रोक लगाई थी। ऐसी गाड़ियां सड़क पर मिलने पर परिवहन विभाग को इन्हें जब्त करने का आदेश दिया था।
-
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, एयर क्वालिटी इंडेक्स 0-50 तक होने पर हवा को ‘अच्छा’, 51-100 होने पर ‘संतोषजनक’, 101-200 के बीच ‘सामान्य’, 201-300 से ‘खराब’, 301-400 तक ‘बहुत खराब’ और 401-500 के बीच को ‘खतरनाक’ श्रेणी में रखा जाता है।