जालंधर. यहांदोमोरिया पुल के पास रेलवे लाइन पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आने सेएक व्यक्ति का पैर कट गया। व्यक्ति का पैर शरीर से पूरी तरह से अलग हो गया। वह ट्रैक पर गिर पड़ा। लेकिन, उसकी जीवटता देखिए। व्यक्ति ने जेब से मोबाइल निकालकर अपने परिजनों को फोन कर घटना की सूचना दी।घायल का नामललित कुमार (49) है।
जीआरपी ने ललित को सिविल अस्पताल पहुंचाया। ललित ने बताया कि वह किराना की दुकान चलाता है। सोमवार दोपहर दोमोरिया पुलिस के पास से रेलवेट्रैक पार कर रहा था। ट्रेन दूर थी। उसे लगा कि वह आराम से ट्रैक पार कर लेगा। जैसे ही पहली पटरी के बाद दूसरी पटरी पर पैर रखा तो फिसल गया। निकलने की कोशिश की लेकिन ट्रेन की चपेट में उसका पांव कट गया।
अमृतसर हादसे से भी सबक नहीं:अमृतसर के जोड़ा फाटक के पास दशहरा के दिन हुएरेल हादसे में 60 लोगों से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। इस हादसे के बाद लोगों ने पुलिस, प्रशासन और सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया था। उधर, इतने बड़े हादसे के बाद भी लोग अपनी जिम्मेदारी समझने के लिए तैयार नहीं। पहले की तरह अभी भी लोग शार्टकट के चक्कर में रेल लाइन क्रास करते हैं।
रेलवे लाइनक्राॅस करना अपराध,6 महीने तक की सजा:रेलवे एक्ट की धारा-147 के तहत ऐसा करने वाले व्यक्ति को 6 महीने तक सजा या 500 रुपए से लेकर 100 रुपए तक जुर्माने या दोनों का प्रावधान है। आरपीएफ के एसएचओ इंस्पेक्टर पीके वर्मा ने बताया कि सोमवार जिस जगह पर हादसा हुआ, वहां दीवार नहीं है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today