जरूरतमन्द होनहार विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क छात्रावास प्रारम्भ करेगा सेवा भारती
चण्डीगढ़ : अभावग्रस्त परिवारों के मेधावी छात्रों के लिए सेवा भारती चण्डीगढ़ द्वारा सेवा धाम, सेक्टर-29ए, चण्डीगढ़ में निःशुल्क छात्रावास प्रारंभ किया जा रहा है। छात्रावास के संदर्भ में जानकारी देते हुए सेवा भारती के महामंत्री नरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि आवेदनकर्ता चण्डीगढ़ व पंजाब का निवासी होना चाहिए। ये सुविधा ऐसे विद्यार्थियों के लिए होगी जिनके माता-पिता नहीं है या माता-पिता दोनो में से एक है तथा वह आर्थिक दृष्टि से इतने कमजोर है कि अपने बच्चे की पढाई का खर्चा नहीं उठा सकते हैं। छात्र चौथी या पांचवी कक्षा उत्तीर्ण हो तथा पढ़ने में होशियार होना चाहिए। योग्य विद्यार्थी दूरभाष नम्बर 0172-2654935 या 9356011151 पर व्हाटसप नंबर पर जानकारी भेज सकते हैं या सेवा धाम, भवन नं-1, सेक्टर-29ए, चण्डीगढ़ में कार्यालय समय प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे के बीच में आकर संपर्क कर सकते हैं। नरेन्द्र पाण्डेय ने चयन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि 3 अप्रैल 2022 तक प्राप्त आवेदन पत्रों में से छात्रों का चयन किया जाएगा। सेवा भारती के कार्यकर्ता आवेदनों की जांच करेंगे। उसके पश्चात छात्रों को साक्षात्कार के लिए सेवा धाम बुलाया जाएगा। चयनित छात्रों को आवास, भोजन, पुस्तकें, वस्त्र आदि सभी आवश्यक सुविधाएं संस्था द्वारा प्रदान की जाएंगी तथा उनका दाखिला सेवा भारती द्वारा स्थानीय विद्यालय में करवाया जाएगा। इन छात्रो को बारहवीं तक की शिक्षा संस्था द्वारा प्रदान करवाई जाएगी। सेवा भारती के संदर्भ में उन्होंने बताया कि चण्डीगढ़ में सिलाई केन्द्र, बाल संस्कार केन्द्र, शिशु पालन केन्द्र व कम्प्यूटर शिक्षा केन्द्र चलाए जा रहे है। इसके साथ ही पीजीआई में एम्बूलेंस सेवा व एपीसी वार्ड में आर्थिक स्थिति से कमजोर मरीजों के लिए डॉक्टर की अनुमति से निःशुल्क दवाई देने का काम भी सेवा भारती द्वारा किया जा रहा है।