जालंधर। कपिल शर्मा आज गिन्नी चतरथ से क्लब कबाना रिसॉर्ट में शादी करने जा रहे हैं। शादी की लाइव अपडेट्स यू-ट्यूब चैनल 'कपिल शर्मा K9' पर भी दिखाई जाएगी। वहीं स्पेशल मेन्यू में 150 से ज्यादा व्यंजन मेहमानों को परोसे जाएंगे। इनमें स्ट्रीट फूड से लेकर मेन कोर्स शामिल होगा।
पंजाबी और मुगलई स्वाद
– शादी में वेज, नॉन वेज, स्नैक्स से लेकर डेज़र्ट तक सब होगा।
– अलग-अलग स्टॉल पर मुगलई खाना, पंजाबी फूड, कश्मीरी, अवध का खाना, इटैलियन, चाइनीज आदि का प्रबंध रहेगा।
– स्ट्रीट फूड में आलू टिक्की, मालाबरी उपमा, इडली कांजीवरम, मसाला डोसा, ऑनिंयन डोसा, शुगरफ्री डेजर्ट आदि शामिल हैं।
– मुर्ग बीरबली कबाब, हरी मिर्च का हलवा, अरबी की शम्मी, पान की खुंभ जैसे एक्सक्लूसिव पकवानों का स्वाद मिलेगा।
– फ्रैंच कैफे में लाइव वुडफायर पिज्जा परोसा जाएगा। इसके साथ ही रूस से प्रोफेशनल बार टेंडर बुलाए गए हैं।
– लाइव कुकिंग व इंटरेक्टिव कुकिंग के तहत मेहमानों के साथ बात करते-करते शेफ लाइव खाना तैयार करेंगे।
शाम 4 बजे शहर पहुंचेगी बारात
– कपिल शर्मा जालंधर में हिंदू रीति रिवाज से फेरे लेंगे।
– पहले से ही शादी की रस्में चल रही हैं। 12 को मंडप, अगवानी, बारात, वरमाला, सात फेरे व विदाई जैसी रस्में होंगी।
– कपिल और गिन्नी शादी के लिए बुधवार शाम 4 बजे अमृतसर से जालंधर पहुंचेंगे। मंगलवार कपिल के घर पर जागो निकाली गई।
गुरदास मान देंगे परफॉर्मेंस
– शादी वाले दिन गुरदास मान अपने गानों से महफिल सजाएंगे।
– कुछ रिश्तेदार होटल में ही ठहरेंगे।
– 14 दिसंबर को अमृतसर में होने वाले रिसेप्शन में दलेर मेहंदी परफॉर्मेंस देंगे।
– शादी के लिए क्लब कबाना पूरी तरह बुक है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today