जालंधर.हिमाचल औरकश्मीर में हुई बर्फबारी के बाद सूबे में भी ठंड बढ़ गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान बठिंडा में न्यूनतम पारा -0.8 दर्ज किया गया। सूबे में इस मौसम में अभी तक यह अपने आप में रिकॉर्ड है। पटियाला को छोड़कर बाकी सभी जिलों का पारा 0 से 2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
96 घंटे बाद यानी नए साल पर सूबे के कुछ जिलों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार दिनों बाद पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, नवांशहर, रूपनगर, कपूरथला और जालंधर में हल्की बारिश होगी।
सीआरपीएफ कैंप में नल का पानी तक जमा :
श्रीनगर का न्यूनतम पारा -7.7 डिग्री पहुंचने से सीआरपीएफ कैंप में नल से निकली पानी की धार तक जम गई। कैंप में तैनात डिप्टी एसपी केके कश्यप ने सोशल मीडिया पर यह तस्वीर शेयर की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today