मानेसर नगर निगम क्षेत्र में बनेगा ऑडिटोरियम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
– निगम आयुक्त ने अधिकारियों को दिए निर्देश
– जल्द ही लगेंगी 8 हजार स्ट्रीट लाइटें
12 दिसंबर, मानेसर।
मानेसर नगर निगम क्षेत्र में लोगों की सहूलियत को देखते हुए आॅडिटोरियम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स आदि का निर्माण कराया जाएगा। निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने मंगलवार को निगम अधिकारियों के साथ हुई मासिक बैठक में इन निर्माण कार्यों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि जल्द से जल्द जमीन चिन्ह्ति करके एस्टीमेट तैयार किया जाए।
आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कहा कि निगम क्षेत्र में सफाई के कार्यों की देखरेख करने के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी अपने-अपने जोन में सफाई करवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा निगम क्षेत्र के गांवों में स्ट्रीट लाइट लगवाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने इंजीनियरिंग शाखा को आदेश देते हुए कहा कि मानेसर नगर निगम सबसे नया निगम है। यहां पर अच्छे प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए बहुत स्कोप है। इंजिनियरिंग विंग के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में नगर निगम की जगह चिन्ह्ति करके यहां पर आॅडिटोरियम, स्पोर्ट्स-योगा काॅम्लेक्स, ओल्ड ऐज होम, डिसेंट्रलाइज कंपोस्टिंग प्लांट, निगम क्षेत्र के गांवों में बने कम्युनिटी सेंटर या ग्राम सचिवालयों में बच्चों के पढ़ने के लिए रीडिंग रूम आदि बनाए। उन्होंने कहा कि इन निर्माण कार्याें की डीपीआर बनाकर उन्हें सौंपे ताकि जल्द से जल्द सरकार की अनुमति के लिए भेजा जा सके।
बैठक में उनके साथ अतिरिक्त निगम आयुक्त सतीश यादव, संयुक्त आयुक्त दिनेश कुमार, उप-निगम आयुक्त विनोद नेहरा सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।