तीन मंजिला ब्रिज में 7000 टन स्टील, 350 मीटर ऊंचाई पर बना

0
649

ताईयुआन.चीन में ताईयुआन शहर के पास तीन मंजिला हाईवे ब्रिज बनाया गया है। यह उत्तर-पश्चिमी चीन के शांक्सी प्रांत में स्थित 1,370 मीटर ऊंचे तियानलोंग माउंटेन में है। ब्रिज की ऊंचाई 350 मीटर है। सर्किल के आकार के इस ब्रिज की कुल लंबाई 30 किलोमीटर है।

बॉक्स गर्डर वाले इस हाईवे ब्रिज में 7,000 टन स्टील लगा है। इसके निर्माण का काम लगभग पूरा हो चुका है। जल्द ही यह आम ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा। ट्रायल के कई चरण यहां पूरे हो चुके हैं। फिलहाल यह ब्रिज स्थानीय लोगों के लिए नया हॉट स्पॉट बना हुआ है, जहां आकर लोग सेल्फी लेते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Three story highway bridge becomes latest hot spot in China
Three story highway bridge becomes latest hot spot in China