खेल डेस्क. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने महिला टीम का कोच चुनने के लिए 3 सदस्यीय एडहॉक कमेटी बनाई है। कमेटी में कपिल देव, अंशुमन गायकवाड़ और पूर्व महिला खिलाड़ी शांता रंगास्वामी को जगह मिली है। कोच का इंटरव्यू 20 दिसंबर को मुंबई में होगा। टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिताली राज को बाहर किए जाने के बाद विवाद हुआ था। मिताली ने कोच रमेश पोवार पर खराब व्यवहार के आरोप लगाए थे।
कप्तान हरमनप्रीत और उपकप्तान स्मृति मंधाना ने पोवार को टीम के साथ रखने को लेकर सीओए को लेटर लिखा था। इस बीच सीओए की सदस्य डायना एडुलजी ने भी सीओए और बोर्ड को लेटर लिखकर पोवार को बनाए रखने की बात कही है। उन्होंने कहा-जब कोहली की मांग पर शास्त्री को कोच बनाया जा सकता है तो हरमनप्रीत की मांग पर पोवार को क्यों नहीं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today