एंटरटेनमेंट डेस्क.#MeToo कैंपेन के तहत रोज नए सेलेब्स पर सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लग रहे हैं। नाना पाटेकर, आलोक नाथ, विकास बहल आदि के नाम सामने आने के बाद अब कुछ बेहद बड़े लोगोंपरआरोप लगे हैं। इनमें फिल्म मेकर, डायरेक्टर और फराह खान के भाई साजिद खान, डायरेक्टर सुभाष घई, एक्टर पीयूष मिश्रा, सेलेब कंसलटेंट सुहेल सेठ और कंपोजर अनु मलिक शामिल हैं।सुहेल सेठ पर चार महिलाओं ने सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं। ये केस सामने आने के बाद उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो जयपुर लिटरेचर फेस्ट का है। जिसमें वो एक पत्रकार को सबके सामने पीछे से छूते हैं और वो चौंक जाती हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर यूजर्स इसे भी गलत टच बता रहे हैं और कह रहे हैं कि जब सुहेल सबके सामने ऐसा कर सकते हैं तो पता नहीं अकेले में महिलाओं के साथ क्या करते होंगे। लेकिन खुद महिला पत्रकार ने इसमें कुछ भी गलत होने से इंकार किया है और ऐसी बातें करने वालों को अपने ट्वीटर अकाउंट पर ब्लॉक कर दिया है। लोगों ने भी कहा है कि इस मामले में महिला पत्रकार की बात को ही सही मानना चाहिए। देखें इस मुद्दे पर आ रहे ट्वीट
If he can do this on a public forum without any shame, I’m scared to even think about his private activities. Disgusting!
— Monisha (@monishadey) October 12, 2018
Come on Sandhya. Do you actually believe he would dare to do that and I wouldn’t have slapped him a couple of times? I never have ever ever taken any kind of creepy behaviour from any man. If I ever need to be saved I will call on the twitter army to do so.
— madhu trehan (@madhutrehan) October 11, 2018
Lol fair enough. I have no doubts you'd give worse than you got.
My eyes tell me otherwise at 14.20 but you were there. Not me. I'll delete the tweet.
— Sandhya Menon (@TheRestlessQuil) October 11, 2018
Absolutely.. Its your choice madhu mam… If he did it without your consent then it becomes harrasement…
— Ashwin Rajwade (@AshwinRajwade) October 11, 2018
If you are trying to shame me with your insinuations, you are only exposing your own low mentality. Blocking you pic.twitter.com/Yen6ZmX6oZ
— madhu trehan (@madhutrehan) October 11, 2018
सुहेल सेठ पर 4 महिलाओं ने लगाए सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप
चार महिलाओं ने सेलेब सुहेल सेठ पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। इनमें से एक फिल्ममेकर और क्रिएटिव प्रोड्यूसर ने कहा है कि सुहेल ने धोखे से उन्हें अपने घर बुलाया और जबर्दस्ती की। इस महिला ने लिखा है कि अगर सुहेल सेठ का शिकार हुई हर महिला सामने आ जाए तो कम से कम 1000 होंगी। उधर नताश्जा राठौड़ ने 55 साल के सुहेल पर धोखे से अपने घर ले जाकर जबर्दस्ती kiss करने औऱ कुर्ते में हाथ डालने का आरोप लगाया है। मंदाकिनी गहलोत नाम की पत्रकार ने सुहेल पर जबरन किस करने का आरोप लगाया है। उधर एक 26 साल की महिला ने सुहेल पर आपत्तिजनक मैसेज भेजने के सबूत पेश किए हैं। महिला के मुताबिक तब वो 17 साल की थीं। एक और महिला ने सुहेल सेठ पर सेक्स और ऑनलाइन डेटिंग की बातें करने और बिना इजाजत कमर पर हाथ रखने का आरोप लगाया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today