Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

Emraan hashmi beaten by Wife: बीवी चप्पल से करती है एक्टर की पिटाई, जब भी फिल्मों में देता है किसिंग और इंटीमेट सीन्स, खुद रियलिटी शो में किया खुलासा: Video

0
1052

मुंबई. बॉलीवुड में सीरियल किसर के नाम से मशहूर इमरान हाशमी (Emraan hashmi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में खुद इमरान (Emraan hashmi) ने खुलासा किया है कि पत्नी परवीन साहनी उनके इंटीमेट सीन्स पर कैसे रिएक्ट करती है। इमरान ने बताया कि ऐसे सीन्स देखने के बाद उनकी बीवी चप्पल से पिटाई करती है। दरअसल इमरान कपिल शर्मा (Kapil Sharma)के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)'में अपनी फिल्म 'व्हाई चीट इंडिया' के प्रमोशन के लिए पहुंचे। यहीं कपिल शर्मा ने ऑनस्क्रीन किसिंग की वजह से जमकर उनकी टांग खिंचाई की। कपिल ने बहुत ही इमरान को इंट्रोड्यूस करवाते हुए कहा कि ये ऐसे कलाकार हैं जो हर जगह प्यार बांटते चलते हैं। इस पूर मस्ती भरे माहौल में इमरान भी कहां पीछे रहने वाले थे। इमरान ने भी पंच मारते हुए कहा, "जो मैं फिल्मों में करता हूं, वो खतरों से खाली नहीं है। बीवी की जो चप्पल पड़ती हैं घर पे…" इमरान की ये बात सुनकर सब ठहाका मारकर हंस पड़ते हैं। 10 साल तक डेटिंग के बाद की इमरान ने शादी…

– इमरान हाशमी (Imran Hashmi) स्टारर फिल्म 'व्हाई चीट इंडिया'(Why Cheat India) रिलीज हो गई है। 15 साल पहले फिल्म 'फुटपाथ' से बॉलीवुड डेब्यू कर चुके इमरान ने अब तक करीब 40 फिल्मों में काम किया है और लगभग हर फिल्म में उन्होंने Kiss सीन दिया है। अपने Kissing
स्टाइल की वजह से वे सीरियल किसर नाम से भी फेमस हो चुके हैं।
– हर Kiss के बदले वे अपनी पत्नी परवीन शाहनी (Parveen Shahni)को एक कीमत चुकाते हैं। खुद इमरान ने इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान किया था। बकॉल इमरान, "वो आज भी जल-भुन जाती है। अब मुझे वह जोर से नहीं मारती, लेकिन पहले अपने बैग से मुझे बहुत पीटती थी। हालांकि, अब सिर्फ हाथ का सहारा लेती है। यानी कि साल-दर-साल वह शांत होती गई है।"
– इमरान ने करीब 10 साल तक डेटिंग के बाद 14 दिसंबर 2006 को परवीन साहनी निकाह कर लिया था। कपल का 9 साल का बेटा है अयान, जिसे जनवरी 2014 में फर्स्ट स्टेज का कैंसर डिटेक्ट हुआ था। ट्रीटमेंट के बाद अब अयान पूरी तरह ठीक है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Emraan hashmi beaten by Wife Parveen After Kissing scenes Video, Emraan talk on Kissing scene in The kapil sharma show 2019, इमरान हाशमी की बीवी चप्पल से करती है पिटाई