Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

Ajay Devgn: काजोल की फैमिली नहीं चाहती थी कि वे अजय देवगन से शादी करें, फैसले के बाद पापा ने एक सप्ताह तक नहीं की थी बात, एक्ट्रेस ने खुद किया था खुलासा

0
1196

मुंबई. 'टोटल धमाल' (Total Dhamaal) का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हुआ। अनिल कपूर (Anil Kapoor) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) समेत अन्य स्टार्स के साथ अजय देवगन (Ajay Devgn) भी कॉमेडी का तड़का लगाते दिखाई देंगे। वैसे आज कॉमेडी के दम पर सबको हंसाने वाले अजय देवगन कभी इतने सीरियस इंसान थे कि काजोल के पेरेंट्स उन्हें नापसंद करते थे। खुद काजोल ने एक शो के दौरान यह खुलासा किया था।काजोल ने कहा कि अजय से शादी करना चाहती हैं तो पापा ने एक सप्ताह तक नहीं की थी बात…

– काजोल ने नेहा धूपिया (Neha Dhupia) के रेडियो शो #NoFilterNeha में कहा था, "कोई नहीं चाहता था कि मैं और अजय देवगन शादी करें। मेरा परिवार बहुत कन्फ्यूज्ड था। जब मैंने पापा को कहा कि मैं अजय से शादी करना चाहती हूं तो उन्होंने एक सप्ताह तक मुझसे बात नहीं की थी।" काजोल के मुताबिक, पापा ने कहा था कि उनका करियर बहुत अच्छा चल रहा था और शादी के लिए उनकी उम्र भी बहुत कम थी। लेकिन काजोल अपनी बात पर अडिग रहीं।

इस वजह से काजोल की फैमिली अजय को नापसंद करती थी

– काजोल ने आगे कहा था, "अजय और मैं अलग-अलग तरह के इंसान थे। इसलिए कई लोगों के मन में हमें लेकर संदेह था कि बतौर कपल हमारी कैसे निभ पाएगी। क्योंकि तब हम बहुत ज्यादा सोशल नहीं थे।" बता दें कि अजय और काजोल की शादी 24 फरवरी 1999 को हुई थी। इसे बॉलीवुड के अनयूजुअल कपल में गिना जाता था, क्योंकि अजय जहां शर्मीले इंसान थे तो वहीं काजोल को हमेशा लोगों से घुलने-मिलने के लिए जाना जाता था। काजोल कहती हैं, "हम दोनों का रिश्ता सरवाइव कर पाया, क्योंकि हमने एक-दूसरे के साथ काम किया। आज हमारे दो बच्चे हैं।

काजोल ने बताई थी अजय देवगन से शादी की वजह

– काजोल ने एक इंटरव्यू के दौरान अजय देवगन से शादी की वजह बताई थी। काजोल ने खुलासा किया था कि वे ज़िंदगी और करियर में ठहराव चाहती थीं। इसी वजह से उन्होंने शादी का फैसला लिया। बकौल काजोल, "मुझे काम करते हुए तकरीबन 9 साल हो गए थे। हर साल 4-5 फिल्में आ रही थीं। मेरे पास सब कुछ था, पैसा, शोहरत और कामयाबी, पर खुद के लिए न वक्त था, न सुकून। एक बड़ा फैसला लेने का वही सही वक्त था। उस वक्त मैंने तय किया कि अब शादी करूंगी और साल में ज्यादा से ज्यादा एक फिल्म में एक्टिंग करूंगी।"

जब हनीमून के दौरान अजय ने बनाए थे बहाने

– एक इंटरव्यू में काजोल ने हनीमून से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें शेयर की थी। काजोल ने बताया, "मेरी शर्त थी कि हम दो महीने के लिए हनीमून पर जाएंगे। हम आस्‍ट्रेलिया, लॉस वेगास और दूसरी जगह होते हुए 40 दिन बाद जब ग्रीस पहुंचे, तब तक अजय थक चुके थे। एक सुबह अजय उठे और बोले, मुझे बुखार आ रहा है और तेज सिर दर्द हो रहा है। मैंने कहा कि मैं आपको दवाइयां दे देती हूं। लेकिन अजय बार-बार यही कह रहे थे, मेरी तबियत ठीक नहीं है। फिर मैंने उनसे पूछा, मैं क्या करूं ये बताओ? तब उन्होंने कहा कि, 'घर चलो'। मैंने पूछा 'सिर दर्द के लिए घर वापस चलें?' तो उन्होंने कहा मैं बहुत थक चुका हूं, बस घर चलो। ऐसे में हम बीच हनीमून से मुंबई वापस आ गए।"

कॉफी पर हुई थी पहली मुलाकात

काजोल ने एक अन्य इटरव्यू में बताया था, "जब मैं अजय देवगन से पहली बार मिली तब वे कॉफी पी रहे थे और हर किसी को घूर रहे थे। वो किसी से बात नहीं कर रहे थे। उस वक्त मुझे लगा कि वे बहुत ही घूसट इंसान हैं। फिर हमारी हाय-हैलो हुई और हमने हाथ मिलाया। बाद में जब हमारी बातें शुरू हुईं तो मुझे महसूस हुआ कि वे एक समझदार इंसान हैं जो कम बोलते हैं। हम दोनों एकदूसरे से बातें शेयर करते थे। इस तरह हमारी दोस्ती हो गई। बात आगे बढ़ती गई। साल 1994 से शुरू हुई डेटिंग 1999 तक शादी तक पहुंची।"

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Total Dhamaal: Kajol family did not wanted her to marry Ajay Devgn