धार्मिक विवाद और महंगाई बढ़ाने में मोदी सरकार सफल जनता परेशान:खोसला
दिल्ली प्रदेश नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष राजीव जॉली खोसला ने मोदी सरकार की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि मोदी सरकार के 8 साल के कार्यकाल में धार्मिक विवाद को और बेतहाशा मंगाई को बढ़ावा मिला आज जिससे चोरी चकारी छीना झपटी बढ़ती जा रही है और गरीब मजदूर ,मेहनतकश ईमानदार, हिंदू ,मुस्लिम ,सिख ,इसाई सभी परेशान हैं सब अपने-अपने धर्म के पक्के हैं मगर धर्म के नाम से पेट नहीं भरता जब तक पेट में खाद्य पदार्थ नहीं जाएंगे इंसान चल नहीं सकता और खाद्य पदार्थ मोदी सरकार में इतने महंगे हो गए हैं कि हर कोई सोचने पर मजबूर है खाद्य पदार्थों के भाव आसमान को छू रहे हैं फसल उगाने वाले किसानों को ना के बराबर हो रुपया मिलता है यह सारा का सारा ज्यादा रुपया पैसा बड़े-बड़े इंडस्ट्री वालों के पास जमा हो रहा है मगर मोदी सरकार के कानों तक आवाम की आवाज नहीं पहुंच रही या पहुंचती है मगर कुछ मुख्य कारबारियों के दबाव में दब जाती है मगर यह है सरकार और जनता के लिएअच्छा नहीं है !ईवीएम की बदौलत कब तक जनता को मूर्ख बनाओगे कभी ना कभी तो जनता इसका विरोध करेगी और वह समयशीघ्र आ रहा है पैंथर पार्टी मोदी सरकार से विनती करती है कि वह अपनी आंखें खोलें और महंगाई पर अंकुश लगाएं अन्यथा जनता के विद्रोह का सामना करने को तैयार रहें पुराने शासकों के नए भी जनता की नहीं सुनी तो उन्हें घर बैठना पड़ा केंद्र सरकार को या राज्य सरकारें सभी विज्ञापनों के माध्यम से ही चल रही है जनता का पैसा विज्ञापनों के माध्यम से पानी की तरह बहाया जा रहा है या चलती हुई सरकारों को तोड़ मरोड़ कर विधायकों की खरीद-फरोख्त में लगाया जा रहा है जनता से निवेदन है कि वह सरकार की अनीतियों का खुलकर विरोध करें राष्ट्रहित में