
- अब तक 2558 संक्रमित; 53 मौतें, 88% के करीब मरीज स्वस्थ
- अमृतसर, जालंधर व लुधियाना में हालात खराब, कुल मरीजों में 38% इन जिलों से
दैनिक भास्कर
Jun 05, 2020, 08:36 AM IST
जालंधर. लाॅकडाउन-5 में सूबे में काेराेना ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। वीरवार को सूबे में 58 नए केस आए और एक की मौत हो गई। वीरवार को लुधियाना में 23, अमृतसर में 15, पठानकोट व जालंधर में 4-4, बठिंडा में 3, मुक्तसर व पटियाला में 2-2, गुरदासपुर, कपूरथला, रोपड़, फतेहगढ़ साहिब, बरनाला में एक-एक केस आया। आंकड़ा अब 2558 हो गया है।
अमृतसर में कटरा मोतीराम इलाके के 62 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। व्यक्ति पिछले कई दिनों से गंभीर था। लुधियाना में पॉजिटिव डॉक्टर दंपति की 2 साल की बेटी, 3 से 6 साल के 3 बच्चों समेत 23 लोग संक्रमित पाए गए। अमृतसर में एक की मौत समेत 15 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बरनाला में संगरूर के मालेरकाेटला में 5 दिन पहले पकड़े एक तस्कर की रिपाेर्ट पॉजिटिव आई।
कपूरथला में एसआई की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 20 मुलाजिम क्वारेंटाइन किए गए। मुक्तसर गर्भवती समेत 2 संक्रमित पाए गए। पठानकोट में आर्मी अफसर की पत्नी समेत 4 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रोपड़ में दिल्ली से लौटा युवक संक्रमित पाया गया। बठिंडा में मुंबई से श्रमिक ट्रेन से लौटे एक परिवार के 3 सदस्यों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। पटियाला में दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें एक नाभा व दूसरी संगरूर की महिला है। अभी तक कुल मरीजों में 88 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं।
6 मरीजों की हालत गंभीर
सूबे में अभी तक 106933 संदिग्धों के सैंपल लिए गए हैं। इनमें 2544 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 6 मरीजों की हालत गंभीर है। इनमें 4 ऑक्सीजन सपोर्ट पर व 2 वेंटिलेटर पर हैं।
अमृतसर- शहरों के 11 इलाकों से आए 11 केस
अमृतसर में अब तक 420 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वीरवार को एक डॉक्टर और सीवरेजमैन समेत 15 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी शहर के 11 इलाकों के अलग-अलग हिस्सों से हैं। एक मरीज हरियाणा का है। शहर के अलग-अलग हिस्सों में मिल रहे मरीज चिंता का विषय है।
जालंधर- अब तक 269, 4 इलाकों से आए मरीज
जालंधर में अब तक 269 लोग संक्रमित हो चुके हैं। मरीज शहर के विभिन्न हिस्सों से हैं। वीरवार को भी शहर के अलग-अलग हिस्सों प्रीतनगर, राेज गार्डन, लंबा पिंड़ में एक 28 साल की गर्भवती और टैगोर नगर एक-एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया जो चिंताजनक है।
लुधियाना- एक के बाद एक कोरोना चेन बन रही
लुधियाना में अब तक 294 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वीरवार को 23 केस आए। इनमें ओसवाल हॉस्पिटल की पॉजिटिव डॉक्टर दंपति की 2 साल की बेटी समेत 3 अन्य बच्चे व बुजुर्ग शामिल हैं। 3 इलाकों में कोरोना चेन बन चुकी है। वहां अभी तक करीब 25 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
रोजाना लिए जाएंगे 6280 के सैंपल, पहले 2500 के करीब लिए जा रहे थे सैंपल
सूबे में कोरोना के केस बढ़ने पर सेहत विभाग ने अब रोजाना 6280 लोगों के सैंपल लेने का फैसला लिया है। पहले दो हजार से ढाई हजार के बीच लोगों के सैंपल लिए जा रहे थे। इसके चलते अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला में 700-700, गुरदासपुर व होशियारपुर में 300-30, रोपड़ व तरनतारन में 200-200, बठिंडा में 210, बरनाला, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, कपूरथला, मोहाली, पठानकोट, मानसा, मुक्तसर में 150-150, फाजिल्का व फिरोजपुर में 170-170, संगरुर में 300, मोगा में 180 व नवांशहर में 250 लोगों के सैंपल लेने का टारगेट दिया है।
आरटी-पीसीआर टेस्ट होंगे फ्री
पंजाब सेहत विभाग ने कोविड-19 के आरटी-पीसीआर टेस्ट फ्री में करने का फैसला लिया है। इनके सैंपल जांच को निजी अस्पतालों, लैब और क्लीनिकों में भेजे जाएंगे। इसके लिए सभी जिलों के सिविल सर्जनों को जिलों की लैब व अस्पतालों की लिस्ट तैयार करने को कहा गया है। निजी अस्पताल को सैंपल लेने के बाद उन्हें सरकारी अस्पताल में भेजना होगा। आरअी-पीसीआर ऐप पर निजी अस्पताल और क्लीनिक आरटी-पीसीआर पर पर सैंपल की सारी जानकारी भरेंगे। इन नमूनों का सरकारी लैब में निशुल्क जांच की जाएगी।