- मालेरकोटला}शराब माफिया के मुद्दे पर पूर्व वित्तमंत्री व लहरा के विधायक परमिंदर सिंह ढींडसा बोले-
दैनिक भास्कर
May 21, 2020, 08:28 AM IST
मालेरकोटला. पूर्व वित्तमंत्री और हलका लहरा से विधायक परमिंदर सिंह ढींडसा ने कहा कि पंजाब के कैबिनेट मंत्रियों और अफसरशाही द्वारा एक दूसरे पर शराब माफिया के साथ मिलकर खजाने की लूट करने के लगाए जा रहे आरोपों की होईकोर्ट के जज से जांच करवाई जानी चाहिए। ताकि पंजाब के लोगों को मंत्रियों और अफसरशाही की सच्चाई का पता लग सके।
परमिंदर ढींडसा अमानत फाउंडेशन की तरफ से मेडिकल स्टाफ और आम लोगों के लिए सैनिटाइजर, मास्क और विटामिन सी की गोलिया एसएमओ डॉ जसविंदर को सौंपने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। परमिंदर सिंह ढींडसा ने कहा कि पंजाब सरकार के मंत्रियों और अफसरशाही में एक-दूसरे पर आरोप लगाने की शुरू हुई जंग पंजाब के लिए घातक है। क्योंकि कोविड-19 महामारी के दौरान लगी पाबंदियों के कारण पंजाब के लोग अपने और अपने भविष्य के लिए चितिंत हैं। उन्होंने कहा कि मंत्रियों व अफसरशाही द्वारा एक-दूसरे पर लगाए जा रहे आरोपों की जांच होनी चाहिए और लोगों को पता लगाना चाहिए कि कौन सच्चा है और कौन झूठा। इसके इलावा ढींडसा द्वार गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा और गुरुद्वारा साहिब हा दा नारा में प्रबंधक कमेटी को संगत के लिए सैनिटाइजर, मास्क व विटामिन सी की गोलिया भेंट की।
दोनों गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों द्वारा ढींडसा को सम्मानित किया गया। मौके पर हाजी मोहम्मद तुफैल मलिक, पूर्व सूचना कमिशनर अजीत सिंह चंदूराइया, एडवोकेट हरदीप सिंह खटड़ा, डॉ. जगतार सिंह, जत्थेदार गुरजीवन सिंह, कमलजीत सिंह, जगदीश सिंह, जसपाल सिंह, गुरमेल सिंह, अवतार सिंह, नरिंदरपाल सिंह, जतिंदर सिंह, जगदीश किंगर, बहादर सिंह, नशीर भट्टी, सोमा खां आदि उपस्थित थे।