
- टीचर अशोक पर छात्रा को डंडे से पीटने का है आरोप
- टीचर पर जींद के जुलाना में मामला हुआ दर्ज
Dainik Bhaskar
Mar 10, 2020, 09:20 AM IST
जुलाना (जींद)। भाग के सवाल न आने पर तीसरी क्लास की छात्रा की टीचर ने बेरहमी से पिटाई कर दी। छात्रा के शरीर पर डंडों के निशान पड़ गए। पुलिस ने टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घटना जींद के शादीपुर के सरकारी स्कूल की है।
छात्रा की मां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी 8 साल की बेटी तीसरी क्लास में पढ़ती है। टीचर अशोक ने भाग के सवाल नहीं आने पर शनिवार को बेटी की डंडों से बेरहमी से पिटाई की। उसके शरीर पर निशान भी पड़ गए। बच्ची को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया।
इससे पहले भी अध्यापक ने बच्ची की पिटाई की थी। अगर सवाल नहीं आते तो प्यार से उसे समझाना चाहिए था। वहीं, टीचर अशोक का कहना है कि ऐसा जान-बुझकर नहीं किया है। बच्ची ने काम नहीं किया हुआ था। इतना ज्यादा भी नहीं मारा गया कि मामले को इतना बढ़ाया जाए। जुलाना चौकी प्रभारी अनिल जोल का कहना है कि टीचर पर 75जेजे एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।