Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

भाजपा के शासन में रेहड़ी-फड़ी वालों के साथ हो रही धक्केशाही:रेहड़ी-फड़ी मजदूर यूनियन नगर कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा से मिलकर लगायी गुहार

0
195

चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री। रेहड़ी-फड़ी मजदूर यूनियन, चंडीगढ़ का एक प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस के स्थानीय महासचिव एवं यूनियन के चेयरमैन शशिशंकर तिवारी के नेतृत्व में नगर कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा से राजीव गाँधी कांग्रेस भवन, से. 35 में मिला और भाजपा शासित नगर निगम द्वारा रेहड़ी-फड़ी वालों के साथ हो रही धक्केशाही के खिलाफ ज्ञापन दिया। उनके मुताबिक स्ट्रीट वेंडर एक्ट के तहत काफी लोगों का सर्वे हुआ है और उन्हें आईडी नंबर भी मिला हुआ है लेकिन धांधली के चलते उन लोगों का नाम सर्वे में नही आया जिस कारण आज हजारो की तादाद में लोग 5 दिन से बेरोजगार होकर सडक़ो पर धक्के खा रहे है व उनके परिवार भुखमरी के कगार पर है। यूनियन के सदस्यों ने कहा कि वे लोग पिछले कई सैलून से तंदूरी नान छोले व रोटी इत्यादि बेच कर अपनी रोजी रोटी कमाकर अपने बच्चे पालते थे पर अब हमें नगर निगम काम नहीं करने दे रहा है और भाजपा नेता हमारी कोई सुध नहीं ले रहे।
छाबड़ा ने सारी बाते ध्यानपूर्वक सुनी व कहा कि जब तक कांग्रेस की सत्ता रही तब तक चंडीगढ़में गरीबों को कोई तंगी नही आई पर आज भाजपा के राज में हरेक वर्ग दु:खी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आप लोगों के इस मुद्दे को लेकर पार्षदों के साथ नगर निगम कमीशनर से मिलकर आग्रह करेंगे कि आप लोगों के साथ न्याय हो और आप लोगों की रोजी-रोटी सुचारु ढंग से चल सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा गरीबो के साथ थी, हैऔर हमेशा रहेगी। प्रतिनिधि मंडल में प्रेमपाल सिंह, नरेश, राम किशोर, टिंकू, महावीर, हरी राम, रामलाल, रत्नलाल, प्रभु महतो, श्याम सिंह, नन्हे राम, तेजकुमार, राजिंदर, तेजपाल, राजू, महेंद्र पाल, मुकेश, सुनील, संजय कुमार, इंद्र पाल, प्रदीप व चंद्र सेन इत्यादि काफी संख्या में लोग शामिल थे।
3-युवतियों की आकांक्षाओं को पंख लगानेवाला लिवा मिस दिवा 2020 के आठवां संस्करण ऑडिशन 14 को
चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री। युवतियों की आकांक्षाओं को पंख लगाने वाली प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता लिवा मिस दीवा 2020 प्रतियोगिता अपने आठवें संस्करण में लौट रही है। इसमें देशभर की युवतियां प्रतिष्ठित खिताब जीतने के लिए प्रतिस्पर्धा करती नजर आएंगी। जयपुर ऑडिशन के बाद, यह बहुप्रतीक्षित चंडीगढ़ के लिए ऑडिशन 14 दिसंबर 2019 को गोल्डन ट्यूलिप, पंचकूला आयोजित किया जायेगा, जो चंडीगढ़ के ऑडिशन के लिए होस्ट और हॉस्पिटैलिटी एंड वेन्यू पार्टनर के रूप में शामिल हुआ है।वैश्विक सौंदर्य प्लेटफार्म पर भारतीय सौंदर्य और प्रतिभा को सामने लाने की इस अविश्वसनीय यात्रा के माध्यम से लिवा मिस दिवा 2020 अपनी परंपरा को जारी रखेगा और एक लडक़ी की तलाश करेगा जो सुंदर, आत्मविश्वास, डायनामिक और वीवाशियस की परिभाषा को बदल देगी। वह नई पीढ़ी की उन महिलाओं को पूरे दिल से समर्थन देगी, जिनमें नेतृत्व की क्षमता है। चंडीगढ़ और शेष 9 शहरों से चुनी गईं प्रविष्ठियों को अंतिम ऑडिशन के लिए अन्य राष्ट्रीय उम्मीदवारों के साथ मुंबई बुलाया जाएगा। साथ ही 4 राष्ट्रीय प्रतियोगी भी होंगी जो जयपुर, बैंगलोर, दिल्ली और मुंबई में आयोजित मीडिया टूर्स से होते हुए वहां पहुंचेंगे। यह टूर विभिन्न सब-कॉन्टेस्ट से भरपूर होंगे, जो थीमेटिक इवनिंग्स में परिणित होगा। लिवा मिस दिवा 2020 की विजेता भारत को प्रतिष्ठित वैश्विक मंच मिस यूनिवर्स 2020 में और लिवा मिस दिवा सु्प्रानेशनल 2020 में देश का प्रतिनिधित्व करेगी। विजेताओं को प्रसिद्धि और गौरव तो मिलेगा ही उन्हें 10 लाख रुपए तक की नगद राशि और कई अन्य पुरस्कार भी घर ले जाने को मिलेंगे।मिस यूनिवर्स 2000 लारा दत्ता, जो एक बार फिर से मेंटर के रूप में प्रतियोगिता से जुड़ी हैं, प्रतियोगियों को चुनेंगी और पैनलिस्ट और जजों के एक शानदार सेट के साथ मिलकर उन्हें विभिन्न मापदंडों पर जज करेंगी। इस प्रतियोगिता के दौरान, प्रत्येक फाइनलिस्ट को ग्रैंड फिनाले के लिए व्यापक प्रशिक्षण और देखभाल से गुजरना होगा, जहां फरवरी के महीने में अगले लाइवा मिस दीवा 2020 को ताज पहनाया जाएगा।इस मौके पर बोलते हुए मेंटर लारा दत्ता ने कहा लिवा मिस दिवा 2020 के सभी नए सीजन देखना बहुत ही थ्रिलिंग है। हर साल देश में इस खिताब का सफर और नया और रोमांचक होता जा रहा है और नए नए हुनर से भरे चेहरे आ रहे हैं, जो भारत को एक ग्लोबल मंच पर बहुत ही शानदार तरीके से प्रस्तुत करने जा रहे हैं और हर साल इन्हें खोजने का जो सफऱ है वह भी शानदार है। हर साल की तरह मैं इस साल भी उन चेहरों की तलाश करने के लिए बेताब हूँ, जो अपना सपना पूरा करने जा रही हैं।