प्रेग्नेंट पत्नी की देखभाल में न हो कमी, इसलिए मौका मिलते ही अमृतसर पहुंच जाते हैं कपिल शर्मा

0
256

  • पत्नी का ख्याल रखने में नहीं छोड़ रहे कोई कसर 
  • इस साल के अंत तक कपिल के घर में आ सकता है नन्हा मेहमान 
  • देखरेख की जरूरत के चलते अभी अपनी ससुराल अमृतसर में ही हैं गिन्नी

किरण जैन/टीवी डेस्क. कॉमेडियन कपिल शर्मा जल्दी ही अपने फैन्स को खुशखबरी देने वाले हैं। वो पिता बनने वाले हैं। उनकी पत्नी गिन्नी चतराथ अपने पहले ट्रिमस्टर में हैं।  इस साल के अंत तक कपल अपने घर में नन्हे मेहमान का स्वागत करेगा। यदि सूत्रों की माने तो कपिल अपनी प्रेग्नेंट बीवी का ख्याल रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। 

कपिल के शेड्यूल में आ चुका बदलाव

–  कॉमेडियन से जुड़े एक सूत्र ने हमें बताया, “जब से गिन्नी के प्रेग्नेंट होने की खबर आई है, तब से कपिल अपने पूरे शेड्यूल में काफी बदलाव लाए हैं। शुरुआती दिनों में वो अपना काम जल्दी निपटाकर घर चले जाते थे। अब जबकि गिन्नी अमृतसर, पंजाब में हैं तो कपिल मौका मिलते ही वहां चले जाते हैं।” बताया जाता है कि कपिल के व्यस्त शेड्यूल की वजह से मुंबई में गिन्नी की देखभाल करने वाला कोई नहीं था। इसलिए कुछ दिनों के लिए वो पंजाब में फैमिली के पास चली गई हैं।  

कपिल ने अब तक नहीं की पुष्टि

– अपनी लाइफ के इस पड़ाव के बारे में अब तक कपिल शर्मा ने किसी भी तरह का कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। हालांकि, कुछ दिनों पहले  कपिल के को-स्टार कृष्णा अभिषेक ने इशारों-इशारों में इस खबर की पुष्टि दैनिक भास्कर के साथ की थी। उनके जुड़वां बच्चों की बर्थडे पार्टी के दौरान जब हमने उनसे अगले साल कपिल के बेबी की बर्थडे पार्टी में शामिल होने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा था, “जी हां, हम जरूर शामिल होंगे। मैं और कश्मीरा बहुत एक्साइटेड हैं और खुश भी हैं। मेरे बच्चे तो हो गए अब उसकी बारी है। कश्मीरा और मैं उसके लिए प्राथना और उम्मीद करते हैं कि उसके बच्चे उसी की तरह सुपर टैलेंटेड हों।” कपिल ने गिन्नी से 12 और 13 दिसंबर, 2018 को पंजाब में शादी की थी। 

कैसा रहा कपिल का हालिया शेड्यूल 

  • तीन जून को गिन्नी सहित जालंधर गए थे कपिल। 
  • एक रात जालंधर में ही रुके। 
  • वहां से कपिल और गिन्नी मनाली घूमने गए। यहां कपिल के साथ उनके पुराने दोस्त भी नजर आए। उन्होंने वहां की कई तस्वीरें शेयर कीं। यहां से कपिल शूटिंग के लिए सीधे मुंबई चले गए। 
  • अमृतसर में जब तब फ्लाइट से कपिल के पहुंचने की खबरें आती ही रही हैं।