साओ पाउलो. ब्राजील का एक बैंकरनौकरी के आखिरी दिन जब काम पर आया तो उसने स्पाइडरमैन की पोशाक पहनी हुई थी। अनोखी पोशाक पहने सहकर्मी को देखकर बैंक के स्टाफ ने जमकर ठहाके लगाए। बैंकर की तस्वीरें वायरल हो गईं। इमेज शेयरिंग प्लेटफॉर्मइमगर पर 1.2 लाख लोगों ने उसकी तस्वीरें देखीं, जबकि वीडियो को 2.4 लाख व्यूज मिले।
-
वायरल तस्वीरों में स्पाइडरमैन की पोशाक में बैंकरकभी कुर्सी पर बैठकर कंप्यूटर पर काम करता दिख रहा है तो कभी सहकर्मियों को सलाह दे रहा है। थकान होने पर वह दफ्तर में ही लेटकर आराम करता दिख रहा है।
-
तस्वीरें देखकर लग रहा है कि बैंकर ने न केवल अपने आखिरी दिन को यादगार बनाया बल्कि उसने खुद के साथ सहकर्मियों का भी मनोरंजन किया।
-
इमेज शेयरिंग प्लेटफॉर्मइमगर इस्तेमाल करने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि जो नौकरी आप कर रहे हैं, उसके हिसाब से नहीं बल्कि जो नौकरी आप करने जा रहे हैं, उसके हिसाब से ड्रेस पहनो।