मुंबई. रील लाइफ से लेकर रियल लाइफ तक रेखा (Rekha) और अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) की जोड़ी को फैन्स ने हमेशा पसंद किया है। दोनों ने एक साथ कई फिल्में की लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में फिल्म 'सिलसिला'(1981) रही। 'सिलसिला' को रिलीज हुए 38 साल हो चुके हैं इसके बाद दोनों कभी एक साथ बड़ी स्क्रीन पर लीड रोल में नजर नहीं आए। वैसे असल जिंदगी में भी ऐसा ही है रेखा (Rekha) और अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) को सालों से किसी ने आपस में बातचीत करते हुए नहीं देखा है। ऐसे कई मौके आए जब अमिताभ और रेखा एक ही छत के नीचे किसी इवेंट या पार्टी में पहुंचे लेकिन दोनों ने कभी आपस में बात नहीं की। इन चार मौकों पर रेखा-अमिताभ ने किया इग्नोर…
#1
हाल ही में रेखा ने फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी के कैलेंडर 2019 की लॉचिंग इवेंट में पहुंची थीं। इस मौके पर रेखा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में जब रेखा इवेंट में पोज दे रही थीं तो पीछे अमिताभ बच्चन का पोस्टर लगा था। रेखा को इस बात का अंदाजा नहीं हुआ कि वो वहां खड़ी होकर पोज दे रही हैं। जैसे ही रेखा को इस बात का पता लगा वो देखते ही एकदम सकपका गईं और बिग बी को इग्नोर करते हुए उस जगह से हट गईं।
#2
डब्बू रत्नानी के कैलेंडर लांच के कुछ दिन पहले भी अमिताभ और रेखा एक-दूसरे को इग्नोर करते हुए दिखाई दिए थे। ये मौका मुकेश भट्ट की बेटी साक्षी के वेडिंग रिसेप्शन का था। इस फंक्शन में अमिताभ पत्नी जया बच्चन के साथ पहुंचे थे। पार्टी में रेखा भी पहुंची थीं। इस मौके पर भी रेखा, अमिताभ और जया को इग्नोर करते हुए दिखाई दी थीं।
#3
रेखा ने इससे पहले अमिताभ बच्चन को फिल्म 'सरकार' के प्रीमियर के दौरान भी अनदेखा किया था। उस वक्त भी बिग बी और रेखा का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दोनों एक-दूसरे को अनदेखा करते दिखाई दिए थे।
#4
रेखा और अमिताभ का एक बार और ऐसा ही सीन कैमरे में कैद हुआ था जब दोनों एक-दूसरे को इग्नोर करते हुए दिखाई दिए थे। ये मौका सेलिब्रेशन का था जिसकी वजह शशि कपूर को दादासाहेब फालके अवॉर्ड मिला था। इसमें दोनों एक दूसरे के सामने तो थे लेकिन इग्नोर करते हुए दिखाई दिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today