रोष रैली संबंधी बैठक में शामिल सदस्य। -भास्कर
जालंधर | गजटेड एंड नॉन गजटेड एससी-बीसी इंप्लाइज वेलफेयर फेडरेशन पंजाब की जिला प्रधान सलविंदर सिंह जस्सी की अगुवाई में ब्लॉक ईस्ट-1, ईस्ट-4 और वेस्ट-2 के प्रधान नरेंद्र कुमार, हरपाल सिंह मलकाना और हरमेश लाल की अगुवाई में बैठक हुई। ब्लॉक प्रधानों ने कहा कि कैप्टन सरकार अनुसूचित जाति और दलित समाज के मसलों को हल करने के चुनावी वादे पूरा नहीं कर रही। फेडरेशन द्वारा मांगों को लेकर 4 फरवरी को दशहरा ग्राउंड मोहाली में प्रदर्शन किया जा रहा है। यहां जीत सिंह, मनजीत सिंह, गुलशन कुमार, महासचिव परमजीत जौड़ा, सीताराम पाल, जगदीश सिंह, संदीप संधू, सुशील कुमार, लेखराज और गौरव मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today