Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

Saeed Jareery Birthday : एक्टर ने अपनी आज्ञाकारी पत्नी और 3 बच्चों को छोड़ एक विदेशी महिला से की शादी लेकिन 6 महीने में ही पछताने लगे, 7 साल बाद उस सीधी-सादी वाइफ के बारे में एक मैगजीन में पढ़ा तो दंग रह गए, वो अमेरिका में हिट हो चुकी �

0
272

मुंबई. 'गांधी’ (Gandhi), ‘शतरंज के खिलाड़ी’ (Shatranj Ke Khiladi) जैसी फेमस फिल्मों में काम कर चुके और 'दिल्लगी' (Dillagi) में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के पिता का रोल प्ले करने वाले बॉलीवुड एक्टर सईद जाफरी (Shaheed Jareery) की आज (मंगलवार, 8 जनवरी) 90वीं बर्थ एनिवर्सरी है। थिएटर, टीवी और ब्रिटिश फिल्मों में अपनी छाप छोड़ने वाले जाफरी ने करियर की शुरुआत आकाशवाणी (Akashvani) से की थी। उन्होंने करीब सौ हिंदी फिल्मों में काम किया लेकिन 1977 में आई सत्यजीत रे की ‘शतरंज के खिलाड़ी’ (Shatranj Ke Khiladi) ने उन्हें पहचान दी। उन्होंने एक्ट्रेस और ट्रैवल राइटर मेहरुन्निसा (मधुर जाफरी) से शादी की। 10 साल बाद 1965 मेंये शादी टूट गई थी। उनकी तीन बेटियां मीरा, जिया और सकीना जाफरी हैं। 1980 में सईद ने विदेशी कास्टिंग डायरेक्टर जेनिफर जाफरी से शादी की थी। पहली शादी टूटने की बात उन्हें जिंदगीभर परेशान करती रही। सईद ने अपनी डायरी में इसे लिखा भी है। सईद की बातें उन्हीं के शब्दों में…

– सईद ने अपनी डायरी में लिखा था, "मैं 19 साल का था जब मेहरुन्निसा से शादी हुई। वो 17 की थी। मैं ब्रिटिश कल्चर पर फिदा था। बिना अटके अंग्रेजी बोलना, महंगे सूट पहनना शौक था। अदब तो जैसे ताक पर रख दिया था। मेहरुन्निसा ठीक उलट थी। आज्ञाकारी पत्नी, अच्छी मां और अच्छी होममेकर। पर वो नहीं, जो मैं चाहता था। मेरी सलाह भी उसे बदल न सकी। इस कोशिश में हम दूर होते गए और आखिर में अलग हो गए।"

– "इस बीच मैं जेनिफर को चाहने लगा। बाद में हमने शादी भी कर ली। पर 6-7 महीने में ही मुझे महसूस होने लगा कि जेनिफर को मेरी फिक्र ही नहीं है। उसे तो अपने सपनों को पूरा करने की चिंता थी। अब मुझे मेहरुन्निसा का अपनापन याद आने लगा। मैंने कभी मेहरुन्निसा और बच्चों की ओर पलटकर नहीं देखा था। सात साल बाद मैंने शेफ मधुर जाफरी के बारे में आर्टिकल पढ़ा।"

– "मैं उस महिला की तस्वीर देख दंग रह गया। वो मेहरुन्निसा ही थी। उसने दूसरी शादी कर ली थी और नाम बदल लिया था। अब अमेरिका में थी। मैं उससे मिलने पहुंचा तो उसने मना कर दिया। बच्चे सिर्फ एक बार बात करने को तैयार हुए। बच्चों ने मुझसे कहा- नए पिता जानते हैं कि सच्चा प्यार क्या होता है। उन्होंने मां को बदला नहीं, जैसी हैं, वैसी ही कबूल कर लिया। इसी ताकत ने मां को सेल्फ डिपेंडेंट बना दिया।"

– "तब मुझे समझ आया कि खुलेपन की वजह से उनकी शादी टिक पाई। जबकि मेरे स्वार्थ ने उसकी पर्सनैलिटी को कुचल दिया था। इसलिए रिश्ते टूट गए। सच तो यह है कि मैंने सिर्फ खुद से प्यार किया। और जो खुद से प्यार करते हैं, वो दूसरों को प्यार कर ही नहीं सकते।"

थिएटर से की थी शुरुआत
– जाफरी ने करियर की शुरुआत दिल्ली में थिएटर से की थी। 1951 से 1956 तक 'ऑल इंडिया रेडियो' में पब्लिसिटी और एडवरटाइजिंग डायरेक्टर के तौर पर काम किया। सईद पहले भारतीय थे जिन्हें 'आर्डर ऑफ ब्रिटिश एम्पायर' अवॉर्ड मिला था।

– 100 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले जाफरी को साल 1978 में आई फिल्म 'शतरंज के खिलाड़ी' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया। 1988-89 से बीच प्रसारित हुई दूरदर्शन की हिट सीरीज 'तंदूरी नाइट्स' में भी उन्होंने काम किया है। बता दें, 15 नवंबर, 2015 को सईद (86) की लंदन में ब्रेन हेमरेज से डेथ हो गई।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Saeed Jareery regretted his second marriage all his life