दोहा. ब्रिस्बेन इंटरनेशनल और कतर ओपन की शुरुआत के साथ ही टेनिस का नया सीजन शुरू हो गया है। दुनियाभर के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पहुंच गए हैं। इसी बीच कतर ओपन में हिस्सा लेने वाले दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने चार अन्य खिलाड़ियों के साथ कतर के पारंपरिक कल्चर का लुत्फ उठाया।
जोकोविच को टूर्नामेंट में टॉप सीड
जोकोविच के साथ डॉमिनिक थिएम, स्टांसिलास वावरिंका, कारेन खाचानोव पारंपरिक पोशाक “जुब्बा’ पहनकर घूमे। ये चारों खिलाड़ी दोहा के पारंपरिक और ऐतिहासिक कतारा बीच पर भी गए। वहां ऊंट की सवारी की। टॉप सीड जोकोविच सिंगल्स और डबल्स दोनों में उतरेंगे। सिंगल्स में उनका पहला मुकाबला मंगलवार को बोस्निया के डामिर जुमहुर से होगा।
ब्रिस्बेन इंटरनेशनल में दिमित्रोव और राओनिक दूसरे राउंड में पहुंचे
ब्रिस्बेन. बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव और कनाडा के मिलोस राओनिक ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में पहुंच गए हैं। पिछले साल के सेमीफाइनलिस्ट दिमित्रोव ने जापान के योशिहितो निशिओका को 6-3, 6-4 से हराया।वहीं, राओनिक ने स्लोवेनिया के एलजाज बेडेने को 6-0, 6-3 से शिकस्त दी। महिला सिंगल्स में ऑस्ट्रेलिया की वाइल्डकार्ड होल्डर किंबरले बिरेल ने वर्ल्ड नंबर 10 रूस की डारिया कसातकिना को 5-7, 6-4, 7-6 से मात दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today