असंध. करनाल से 8वीं सालगिरह मनाकर लौट रहे दंपती की करनाल-असंध मार्ग स्थित गांव ठरी के पास गन्ने से भरी ट्राॅली में कार की टक्कर लगने से पत्नी की मौके पर मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा रविवार देर रात हुआ।
घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जबकि महिला के शव को काफी मशक्कत के बाद कार से निकाला गया। गाड़ी में सवार उनकी दो बेटी 7 वर्षीय नमा और 5 वर्षीय पिहू बाल-बाल बच गईं। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। असंध के वार्ड-4 निवासी रमन और उसकी पत्नी रेखा 32 वर्षीय 8वीं सालगिरह मनाने के लिए 2 दिसंबर को करनाल गए थे। उन्होंने इसे फेसबुक पर भी पोस्ट किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today