53 साल की फैशन डिजाइनर और उनके नौकर की हत्या, 3 संदिग्ध गिरफ्तार

0
509

नई दिल्ली. यहां के वसंत कुंज इलाके में बुधवार रात फैशन डिजाइनर माला लखानी (53)और उनके नौकर बहादुर(50) की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई।पुलिस ने संदेह के आधार परतीन सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार किया है। दोनों शव माला के घर से बरामद किए गए। पुलिस के मुताबिक पड़ोसियों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। माला दिल्ली के ग्रीन पार्क इलाके में बुटीक चलाती थीं।हत्या की वजह अभी पता नहीं चल पाई है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

माया लखानी।
दोनों शव फैशन डिजाइनर माया के घर से बरामद किए गए।
घटना बुधवार रात की है।