बड़गाम के जागू अरिजल इलाके में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

0
372

नई दिल्ली. सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर के बड़गाम में दो आतंकियों को मार गिराया। मुठभेड़ जिले के जागू अरिजल इलाके में गुरुवार सुबह शुरू हुई थी। दरअसल, सेना को बुग्गू गांव के नजदीक आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद उन्हें पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया। छिपे हुए आतंकियों ने अचानक सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए।

दो दिन पहले ही त्राल में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के भतीजे उस्मान हैदर समेत तीन आतंकियों को मार गिराया था। जैश ने खुद वीडियो जारी कर मुठभेड़ में हैदर के मारे जाने की बात कबूली थी।

सेना को कश्मीर में स्नाइपर छिपे होने की आशंका
मंगलवार को ऑपरेशन के बाद जवानों को आतंकियों के पास एम-4 कार्बाइन राइफल भी मिली थीं। आमतौर पर इनका इस्तेमाल स्नाइपर हमलों में होता है। कुछ ही दिन पहले मीडिया रिपोर्ट्स में भी कहा गया था कि कश्मीर में कुछ स्पेशल ट्रेन्ड स्नाइपर छिपे हो सकते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Jammu Kashmir Security Forces Operation against Militants news and Updates